मां से इतना प्यार करता था बेटा कि उसके पैरों में बांध दी जंजीर, बोला- मैं मजबूर था

एक बेटा अपनी बुर्जुग मां से इतना प्यार करता है कि उसके पैरों में जंजीर बांध दी थी। जब लोगों ने उससे इसके पीछे की वजह जाननी चाही तो वह बोला- बुर्जुग मां कहीं भटक ना जाए, हमसे दूर नहीं चली जाए इसलिए यह करना पड़ा।

बालाघाट (मध्य प्रदेश). बालाघाट जिले के बेलगांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आपकी आंखें नम हो जाएंगी। दरअसल यहां एक बेटा अपनी बुर्जुग मां से इतना प्यार करता है कि उसने पैरों में जंजीर बांध दी। जब लोगों ने उससे इसके पीछे की वजह जाननी चाही तो बोला- बुर्जुग मां कहीं भटक ना जाए, हमसे दूर नहीं चली जाए इसलिए मैंने अपनी मां के पैर में लोहे की जंजीर बांधी दी। 

 मां की मानसिक हालत देखकर डर गया था बेटा
65 वर्षीय कैतिनबाई के पति की मौत हो चुकी है। वह अपने बेटे-बहू के साथ बेलगांव में रहती है । ग्रामीणों के अनुसार महिला पिछले तीन-चार सालों से मानसिक रूप से बीमार है। महिला कई बार घूमते-घूमते कई मील तक निकल जाती थी। जिसके चलते परिवार के लोग परेशान रहते थे। बेटा अक्सर यही सोचता रहता था कि कभी मां कहीं भटक ना जाए और कहीं चली ना जाए। इसलिए उसे इतना बेरहम कदम उठाना पड़ा। बेटा सुबह मां के पैर में जंजीर बांधकर पत्नी के साथ मजदूरी करने चला जाता था। घर आते ही वह जंजीर खोल देता था।

Latest Videos

जब बुजुर्ग महिला एक दिन लांजी थाने के सामने झुक कर चल रही थी तो उसी दौरान एक पुलिस अफसर नितेश भार्गव की नजर महिला पर पड़ी। अधिकारी ने इसके पीछे का कारण जानने के बाद महिला को जंजीर से मुक्त कर दिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर