वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं थी लड़की, युवती के सिर पर एसपी ने रखा हाथ और दूर कर दिया उसका डर

मध्य प्रदेश के बैतूल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के कुछ गांवों में वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं और लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे। पुलिस ने ऐसे गांवों को चिन्हित करके लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपेन शुरू किया है।  एसपी सिमाला प्रसाद भीमपुर विकासखंड के आदर्श पिपरिया गांव पहुंची थी

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2021 12:09 PM IST

भोपाल.  मध्य प्रदेश के बैतूल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के कुछ गांवों में वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं और लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे। पुलिस ने ऐसे गांवों को चिन्हित करके लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपेन शुरू किया है।  एसपी सिमाला प्रसाद भीमपुर विकासखंड के आदर्श पिपरिया गांव पहुंची थी। वहां उन्होंने एक युवती को देखा जो वैक्सीन लगवाने से डर रही थी। 27 साल की भगवंती बारस्कर बेहद डरी हुई थी और उसके चेहरे के हाव भाव देखकर लग रहा था कि वह रोने वाली है। युवती की हालत को देखकर एसपी ने अपनत्व की भावना के साथ उसके कंधे पर हाथ रखा और प्यार से समझाया। एसपी ने दूसरी महिलाओं की ओर इशारा करते हुए युवती से कहा कि उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो रही है। युवती प्रभावित हुई और उसने वैक्सीन लगवा ली ।


आदिवासी बाहुल्य इलाके में फेली है कई भ्रांतियां-SP 
एसपी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ भ्रांतियों के कारण लोग डरे हुए हैं और वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं। इसी को लेकर चिचोली पुलिस थाना के बल के साथ पिपरिया गांव में पहुंची और जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने ऐसे गांव चिन्हित किए हैं जहां वैक्सीन लगवाने के लिए लोग कम आ रहे हैं। इन गांवों में पुलिस विशेष अभियान चलाकर उन्हें जागरूक कर रही है

Share this article
click me!