
जबलपुर. दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइजेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट के केबिन में धुंआ दिखने के बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें, जब धुंआ दिखा उस वक्त विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। 2 सप्ताह में स्पाइसजेट के विमान में यह 5वीं घटना है। Aviation regulator Directorate General of Civil Aviation इन घटनाओं की जांच कर रहा है।
क्या कहा स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने
स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया- दिल्ली से जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट विमान में शनिवार सुबह उड़ान के दौरान धुंआ दिखाई दिया। ये धुंआ फ्लाइट के केबिन में था। इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटने के लिए कहा गया। जहां उसकी सुरक्षित लैंडिग कराई गई। बड़ी बात ये थी इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
वीडियो भी आया सामने
फ्लाइट में धुंआ लगने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में फ्लाइट में लोगों को उतरते हुए दिखाया गया है। वहीं, जो लोग फ्लाइट में बैठे हुए हैं वो मैग्जीन के सहारे धुंआ से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्पाइसजेट के विमान में 2 सप्ताह में यह 5वीं घटना
19 जून। पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के इंजन में आ लग गई। यह आग पक्षी के टकराने से लगी थी। विमान में 185 यात्री सवार थे। आग लगने की वजह से विमान को वापस पटना में इंमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। 24 जून, 25 जून और 02 जुलाई को भी स्पाइसजेट के विमान में खराबी आ चुकी है।
इसे भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के लिए भोपाल में दो लड़कियों ने सड़क पर किया ऐसा बवाल, देर रात बुलानी पड़ी पुलिस
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।