5000 फीट की ऊंचाई पर SpiceJet फ्लाइट में धुंआ, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग-2 वीक में 5वीं घटना

विमान के केबिन क्रू ने 5000 फीट से गुजरते हुए विमान के केबिन में धुआं देखा। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। विमान में धुंआ दिखाई दे रहा है।  

Pawan Tiwari | Published : Jul 2, 2022 4:24 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 02:04 PM IST

जबलपुर. दिल्ली से जबलपुर आ रहे स्पाइजेट के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट के केबिन में धुंआ दिखने के बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें, जब धुंआ दिखा उस वक्त विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। 2 सप्ताह में स्पाइसजेट के विमान में यह 5वीं घटना है। Aviation regulator Directorate General of Civil Aviation इन घटनाओं की जांच कर रहा है। 

 

Latest Videos

 

क्या कहा स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने
स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया- दिल्ली से जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट विमान में शनिवार सुबह उड़ान के दौरान धुंआ दिखाई दिया। ये धुंआ फ्लाइट के केबिन में था। इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटने के लिए कहा गया। जहां उसकी सुरक्षित लैंडिग कराई गई। बड़ी बात ये थी इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

वीडियो भी आया सामने
फ्लाइट में धुंआ लगने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में फ्लाइट में लोगों को उतरते हुए दिखाया गया है। वहीं, जो लोग फ्लाइट में बैठे हुए हैं वो मैग्जीन के सहारे धुंआ से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। 

स्पाइसजेट के विमान में 2 सप्ताह में यह 5वीं घटना

19 जून। पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के इंजन में आ लग गई। यह आग पक्षी के टकराने से लगी थी। विमान में 185 यात्री सवार थे। आग लगने की वजह से विमान को वापस पटना में इंमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। 24 जून, 25 जून और 02 जुलाई को भी स्पाइसजेट के विमान में खराबी आ चुकी है।

इसे भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के लिए भोपाल में दो लड़कियों ने सड़क पर किया ऐसा बवाल, देर रात बुलानी पड़ी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi