
ग्वालियर (मध्यप्रदेश). कहते हैं बच्चे भगवान के रूप होते हैं। खासकर वो मासूम जो नवजात हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला ने विचित्र बच्ची को जन्म दिया है, जिसके चार पैर हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है, लेकिन यह केस देखकर वह भी हैरान हैं। जैसे ही बच्ची के बारे में आसपास के लोगों को पता चला तो उसे देखने किए लिए अस्पताल में भीड़ लगने लगी।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल बच्ची
दरअसल, यह अजीबोगरीब मामला ग्वालियर कमला राजा महिला एवं बाल व शिशु रोग अस्पताल की है। जहां बुधवार शाम शहर के सिकंदर कम्पू मोहल्ले की रहने वाली आरती कुशवाहा नाम की महिला ने 4 पैरों वाली एक बच्ची ने जन्म दिया है। बच्ची का वजन 2.3 किलोग्राम है और वह स्वस्थ है। इस बच्ची की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग उसे देखने को लालायित हो रहे हैं।
डॉक्टर बोले-लाखों में एक होते हैं ऐसे बच्चे
डॉक्टरों की एक टीम ने शिशु के स्वास्थ्य की जांच की, डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के चार पैर किस वजह से हैं, इसकी अभी तक ऐसी कोई वजह सामने नहीं आई है। हालांकि यह जब होता है जब मां के गर्भ में भ्रूण अच्छे तरीके से विकसित नहीं होता है, तो ऐसी शारीरिक विकृतियां देखने को मिलती हैं। वहीं जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची के कमर के नीचे का हिस्सा दो अतिरिक्त पैरों के साथ विकसित हुआ है, लेकिन बच्ची उसका इस्तेमाल नहीं कर सकती। इस बीमारी को मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस कहा जाता है। लाख में से एक बच्चे को परेशानी होती है।इस बच्ची के दो अतिरिक्त पैर को सर्जरी कर निकाला जाएगा. फिलहाल नवजात का परीक्षण किया गया है।
प्रूसता महिला की बहन ने बताई बेबसी की काहनी
वहीं अनोखी बच्ची को जन्म देने वाली महिला आरती की बहन का कहना है कि आरती की यह तीसरी डिलेवरी है, उसे पहले से ही दो बेटिया हैं। अब चार पैरों वाली यह बच्ची जन्मी है। अब ऑपरेशन से उसके दो पैर अलग किए जाएंगे। लेकिन उसमें खर्च ज्यादा आएगा। ऐसे में परिवार की आर्थिक हालत पहले से ठीक नहीं है, अब कहां से यह हो पाएगा यह समझ नहीं आ रहा है। इसलिए सरकार से हम विनती करते हैं कि हमारी सहायता की जाए।
यह भी पढ़ें-आखिर क्यों इस दुल्हन ने भगवान से कर ली शादी, देशभर में हो रही इसकी चर्चा
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।