बारातियों को परोसना था काले हिरण का गोश्त, शिकार के बाद पुलिस से सामना हुआ तो चलाई गोली, तीन जवान शहीद

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में शिकारियों ने बारातियों को खिलाने के लिए पांच काले हिरण (Black deer) और एक मोर का शिकार किया था। लौटते समय पुलिसकर्मियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई, जिससे तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक शिकारी मारा गया। 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2022 1:55 PM IST / Updated: May 14 2022, 07:28 PM IST

गुना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में शनिवार तड़के करीब 3-4 बजे शिकारियों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक शिकारी मारा गया। घटना बारातियों को काले हिरण (Black deer) का गोश्त खिलाने की कोशिश के चलते हुई। 

घटना आरोन की है। शिकारी नौशाद की भतीजी का शनिवार को निकाह होने वाला था। नौशाद ने तय किया था कि बारातियों को जंगली जानवरों का मांस खिलाया जाएगा। वह अपने साथियों के साथ जंगल में गया और पांच हिरण व एक मोर का शिकार कर लिया। शिकार गिए गए जानवरों को लेकर शिकारी बाइक से लौट रहे थे तभी उनका सामना पुलिस के जवानों से हो गया। 

Latest Videos

तीन पुलिसकर्मी हुई शहीद
घेराबंदी किए जाने पर शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, नौशाद नाम का एक शिकारी मारा गया और उसके साथी भाग गए। इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शहीद हो गए। 

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की सहायता राशी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है। जांच चल रही है। पास के गांव में एक शव भी बरामद हुआ है। उसकी गोली लगने से मौत हुई है। घटना की पूरी जांच हो रही है। पुलिस फोर्स भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।

100 से अधिक जवान कर रहे अपराधियों की तलाश
अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में 10 थानों के 100 से अधिक जवानों को लगाया गया है। जिले के एसपी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। बजरंगगढ़ थाने से कार्रवाई की निगरानी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने  13 लोगों को हिरासत में लिया है। जंगल में अपराधियों के साथ एनकाउंटर की खबर भी आ रही है। 

यह भी पढ़ें- MP में शहीद हुए 3 जांबाज पुलिस वालों के परिवार को 1-1 करोड़ का मुआवजा, अपराधियों के एनकाउंटर की तैयारी

 

 

आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
आरोपियों के घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। वहीं, मामले में तेजी से एक्शन नहीं लेने के चलते ग्वालियर के आईजी अनिल शर्मा को हटा दिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी। कोई अपराधी बच नहीं सकेगा। सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- MP के गुना में काले हिरण के शिकारियों से मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले शहीद, सरकार में मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh