बारातियों को परोसना था काले हिरण का गोश्त, शिकार के बाद पुलिस से सामना हुआ तो चलाई गोली, तीन जवान शहीद

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में शिकारियों ने बारातियों को खिलाने के लिए पांच काले हिरण (Black deer) और एक मोर का शिकार किया था। लौटते समय पुलिसकर्मियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई, जिससे तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक शिकारी मारा गया। 

गुना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में शनिवार तड़के करीब 3-4 बजे शिकारियों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक शिकारी मारा गया। घटना बारातियों को काले हिरण (Black deer) का गोश्त खिलाने की कोशिश के चलते हुई। 

घटना आरोन की है। शिकारी नौशाद की भतीजी का शनिवार को निकाह होने वाला था। नौशाद ने तय किया था कि बारातियों को जंगली जानवरों का मांस खिलाया जाएगा। वह अपने साथियों के साथ जंगल में गया और पांच हिरण व एक मोर का शिकार कर लिया। शिकार गिए गए जानवरों को लेकर शिकारी बाइक से लौट रहे थे तभी उनका सामना पुलिस के जवानों से हो गया। 

Latest Videos

तीन पुलिसकर्मी हुई शहीद
घेराबंदी किए जाने पर शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, नौशाद नाम का एक शिकारी मारा गया और उसके साथी भाग गए। इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शहीद हो गए। 

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की सहायता राशी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है। जांच चल रही है। पास के गांव में एक शव भी बरामद हुआ है। उसकी गोली लगने से मौत हुई है। घटना की पूरी जांच हो रही है। पुलिस फोर्स भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।

100 से अधिक जवान कर रहे अपराधियों की तलाश
अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में 10 थानों के 100 से अधिक जवानों को लगाया गया है। जिले के एसपी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। बजरंगगढ़ थाने से कार्रवाई की निगरानी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने  13 लोगों को हिरासत में लिया है। जंगल में अपराधियों के साथ एनकाउंटर की खबर भी आ रही है। 

यह भी पढ़ें- MP में शहीद हुए 3 जांबाज पुलिस वालों के परिवार को 1-1 करोड़ का मुआवजा, अपराधियों के एनकाउंटर की तैयारी

 

 

आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
आरोपियों के घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। वहीं, मामले में तेजी से एक्शन नहीं लेने के चलते ग्वालियर के आईजी अनिल शर्मा को हटा दिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में कहा है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी। कोई अपराधी बच नहीं सकेगा। सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- MP के गुना में काले हिरण के शिकारियों से मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले शहीद, सरकार में मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News