चेकिंग के लिए रोकने पर गुस्से में आया कार चालक, पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर दूर तक घसीट ले गया

मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर लटकाकर दूर तक घसीटने का शॉकिंग मामला सामने आया है। गनीमत रही कि बाजार में भीड़ होने से दुस्साहसी चालक को कार रोकनी पड़ी, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आरोपी चालक के खिलाफ न सिर्फ चालानी कार्रवाई की गई, बल्कि FIR भी दर्ज की गई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 3:59 AM IST

जबलपुर, मध्य प्रदेश. ट्रैफिक चेकिंग (Traffic checking) के दौरान अकसर पुलिसकर्मियों से अभद्रता के मामले सामने आते रहते हैं। यहां जबलपुर में नियमों का उल्लंघन करने पर एक कार चालक को रोका गया, तो उसने ट्रैफिक पुलिसवाले को बोनट पर लटकाकर कार चला दी। जैसे ही पुलिसकर्मी ने हाथ देकर कार को रोकना चाहा, चालक ने कार रोकने के बजाय उसे आगे बढ़ा दी। इसके साथ ही वो पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गया। गनीमत रही कि बाजार में उस समय भीड़ थी। ऐसे में दुस्साहसी चालक कार को आगे नहीं ले जा सका। उसे कार रोकनी पड़ी। सोमवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

 

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की कार कैसे ट्रैफिककर्मी को बोनट पर लटकाए घसीटते ले गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है। बता दें कि मप्र में इस समय विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) के लिए प्रचार-प्रसार चल रहा है। ऐसे में पुलिस लगातार चेकिंग आदि कर रही है। बहरहाल, इस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share this article
click me!