मध्य प्रदेश के नीमच में दो समुदाय भिड़े: आगजनी-पत्थरबाजी हुई, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के नीमच शहर में दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया है। देखते ही देखते तनाव इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने आगजनी और पत्थरबाजी शुरू कर दी। यह पूरा मामला दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर शुरू हुआ। पुलिस  को मामला संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ गए।

नीमच (मध्य प्रदेश). राजस्थान और मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक मामला शांत नहीं हो पाता है उससे पहले दूसरे शहर में बवाल हो जाता है। अब खरगोन के बाद नीमच में दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते टकराव इतना बढ़ गया कि भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। पुलिस ने दुकानें बंद करा दीं। साथ ही उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। आखिर में कलेक्टर के आदेश के बाद धारा 144 लागू कर दी गई।

पत्थरबाजी और आगजनी  के साथ हुई तोड़फोड़
दरअसल, यह पूरा विवाद समुदाय नीमच शहर के पुरानी कचहरी इलाके में आपस में हुआ। जहां दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दोनों पक्ष में पहले तो जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद तनाव बढ़ने लगा और दोनों गुट एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी और आगजनी करने लगे। बताया जाता है कि इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई और वाहनों में आग लगाई गई। हंगामें के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। .

Latest Videos

पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी, आंसू गैस के गोले छोड़े
हिंसा की खबर के बाद तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और एक्शन लेते हुए पुलिस ने दुकानें बंद करा दीं। इसके अलावा उपद्रवियों पर लाठियां भी भांजी गईं। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। प्रशासन ने नीमच शहर में धारा 144 लगा दी है।

बहसबाजी चल रही थी कि होने लगी आगजनी
मामला शांत कराने के लिए स्पॉट पर भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी तैनात हैं। वहीं प्रशासन ने  दोनों पक्षों को कंट्रोल रूम बुलाया गया और दोनों को समझाइश दी गई है। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि दरगाह की जगह मंदिर का निर्माण किया गया है। मना करने के बाद भी यह लोग नहीं माने बहसबाजी चल रही थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। वहीं हिंदू पक्ष ने कहा कि सबसे पहले इन्हीं लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। फिलहाल पुलिस अधिकारी वीडियो फुटेज के जरिए अराजकतत्वों की तलाश में जुट गए हैं।  किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina