
भोपाल, मध्य प्रदेश. यहां के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में डोबरा गांव की एक सड़क के नामकरण को लेकर दो समाजों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इसमें 22 साल के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने 15 से अधिक लोगों पर हत्या और बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है।
यह है मामला...
एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि पाल समाज ने चौराहे पर सड़क के नामकरण को लेकर बोर्ड लगा दिया था। मीणा समाज ने इसका विरोध जताया और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में लाठी-डंडे चलने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति बंदूक उठा लाया और उसने फायर कर दिया। इससे 22 साल के शुभम मीना की मौत हो गई। वहीं, 45 साल के करण मीना छर्रे लगने से घायल हो गए।
पुलिस को स्थिति पर काबू पाने तीन थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुलाना पड़ा था। गुरुवार सुबह तक इस मामल में एफआईआर दर्ज होती रहीं। पुलिस के मुताबिक, दोनों गुटों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।