उज्जैन में दर्दनाक हादसा: बच्चों से भरी स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 स्टूडेंट की मौत और कई घायल

उज्जैन के नागदा में भीषण सड़क  हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन को टक्कर मार दी। जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 11 बच्चे घायल हो गए। एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि वैन पूरी तरह से पिचक गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 22, 2022 10:40 AM IST / Updated: Aug 22 2022, 04:28 PM IST

उज्जैन (मध्य प्रदेश). बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के पास नगदा में एक भीषण हादसा हो गया। जहां बच्चों से भरी स्कूल वैन को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में 4 मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 11 बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।

टक्कर इतनी भयानक थी कि वैन पूरी तरह से पिचक गई
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ। जहां नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी उन्हें घर छोड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वैन पूरी तरह से पिचककर सड़क किनारे पलट गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

Latest Videos

मासूमों की उम्र 3 साल से लेकर 15 साल के बीच
हादसे की जानकारी देते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिस स्कूली वैन का एक्सीडेंट हुआ है उसें 15 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे क्लास तीसरी से लेकर सांतवी में पढ़ते हैं, जिनकी उम्र 3 साल से लेकर 15 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। 11 बच्चे गंभीर घायल हैं।  पुलिस ने तत्काल बच्चों को निकालकर अस्पताल भेजा है। जिसमें कुछ का इलाज उज्जैन के ऑर्थो, संजीवनी, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल और नागदा में चल रहा है।

हादसे में इन बच्चों की हुई मौत
1. इनाया पिता रमेश नन्देदा (6), निवासी उन्हेल
2. उमा (15) पिता ईश्वरलाल धाकड़, निवासी उन्हेल
3. भाव्यांश पिता सतीश जैन (13), निवासी उन्हेल
4. सुमित (18) पिता सुरेश

मासूमों की चीख-पुकार से दहल गए राहगीर
मामले की जानकारी देते हुए उज्जैन एसपी ने बताया कि बच्चे जिस वैन में बैठे थे वो उन्हेल और आसपास के गांव के रहने वाले थे। जो फातिमा कान्वेंट में पढ़ते हैं। ड्राइवर सभी को तूफान में लेकर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में झिरनिया के पास नागदा की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। तूफान टक्कर के बाद दो से तीन पलटी खाते हुए पलट गई। बच्चे चीख-पुकार करने लगे, मासूमों की आवाज सुनकर राहगीरों ने वैन को रस्सी सीधा किया। वैन में कुछ बच्चे बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें लोगों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं ट्रक ड्राइवर के  खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शूर कर दी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो