तमीज से बात कर, औकात है तू नौकरी से निकालेगा-दफा हो जा...लेडी SDM ने BJP नेता को सिंघम अंदाज में हड़काया

मध्य प्रदेश के उज्जैन में  एक आईएएस अधिकारी निधि सिंह और बीजेपी के पूर्व विधायक के बीच हुई तीखी बहस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां लेडी  SDM ने पूर्व BJP MLA को 'सिंघम' अंदाज में हड़काते हुए नजर आ रही हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 2:10 AM IST / Updated: Jul 14 2022, 07:45 AM IST

उज्जैन. मध्य प्रदेश में उज्जैन के बड़नगर एसडीएम निधि सिंह (woman sdm nidhi singh video goes viral) का लेडी सिंघम वाले अंदाज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के साथ बहस और  तू-तू मैं-मैं करती दिख रही हैं। बताया जाता है कि महिला अफसर पानी निकासी के लिए अवरोध हटवाने पहुंची थीं। इसी दौरन भाजपा नेता पहुंच गए और काम रोकने का कहने लगे। बस इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई। फिर जिस अंदाज में लेडी अफसर ने नेताजी को फटकार लगाई उसकी खूब चर्चा हो रही है। 

बीजेपी नेता ने दिखाई नेतागिरी तो महिला अफसर ने भी दिखा दिया सिंघम अंदाज
दरअसल, यह मामला उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर का है। जहां कुछ दिन पहले यहां के लोगों ने  घरों में बारिश का पानी घुसने की शिकायत SDM से की थी। साथ ही शिकायत करते हुए कहा था कि  मदन नागर के रास्ते में अवरोध करने से यह पानी उनके घरों में घुस रहा है। इसी शिकायत का निराकरण करने के लिए महिला अफसर जेसीबी के साथ पहुंची थीं। कुछ देर बाद पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई अपने समर्थकों के साथ आ गए। बीजेपी नेता अफसर से काम रोकने के लिए कह रहे थे। उनका कहना था कि किसी और जगह पाइप डालकर पानी की निकासी की जाए। लेकिन लेडी अधिकारी का कहना था कि काम तो यहीं से होगा चाहे फिर जो हो जाए।

Latest Videos

तमीज से बात कर, तू नौकरी से निकालने वाला कौन होता....
महिला अफसर और बीजेपी नेता में बहस होने लगी। इसी बीच पूर्व विधायक ने एसडीएम निधि सिंह की नौकरी पर टिप्पणी करते हुए कह दिया कि नौकरी से हटवा दूंगा। बस इसी बात पर निधि सिंह गुस्से में आ गई और कहने लगीं कि तमीज से बात करो...तू कौन होता है मुझसे पूछने वाला कि कितने दिन नौकरी करूंगी... हिम्मत है तो हटवाकर दिखा... चल निकलवाकर दिखा...जो करना है कर लेना... दफा हो यहां से...। 

यह भी पढ़ें-सीएम शिवराज सिंह चौहान को पिलाई ठंडी चाय, अधिकारी को मिला कारण बताओ नोटिस
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले