नहीं देखी होगी ऐसी शादी: पैराग्लाइडिंग से एंट्री लेने वाली थी दुल्हन..तभी बदली किस्मत और 5 मिनट बदल गया दूल्हा

Published : Dec 18, 2021, 10:18 PM IST
नहीं देखी होगी ऐसी शादी: पैराग्लाइडिंग से एंट्री लेने वाली थी दुल्हन..तभी बदली किस्मत और 5 मिनट बदल गया दूल्हा

सार

यह अजीबोगरीब और दिलचस्प विवाह ग्वालियर में देखने को मिला। जहां पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपांश और रियल एस्टेट ऑब्जर्वर शीतल की शादी हो रही थी। दूल्हा-दुल्हन ने शादी को स्पेशल बनाने के लिए कई प्लान बना रखे थे।

ग्वालियर, शादी की सीजन शुरू हो चुका है, लोग अपनी वेडिंग को सबसे हटकर और स्पेशल बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं। जहां कोई हेलिकॉप्टर से एंट्री करता है तो कहीं दूल्हा-दुल्हन क्रेन के जरिए बने झूले से आते हैं। लेकिन अब जो मामला सामने आया है, वो शायद ही कभी किसी ने सुना हो और देखा होगा। इतना ही नहीं जो हुआ उसकी कोई कल्पना भी न हीं कर सकता है। क्योंकि यहां एक दुल्हन ने कुछ तरह एंट्री ली कि उसकी किस्मत ही बदल गई। देखते ही देखते उसका दूल्हा बदल गया और जिंदगी बदल गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

परी बनी थी दुल्हन तो दूल्हा बना था मजदूर
दरअसल, यह अजीबोगरीब और दिलचस्प विवाह ग्वालियर में देखने को मिला। जहां पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपांश और रियल एस्टेट ऑब्जर्वर शीतल की शादी हो रही थी। दूल्हा-दुल्हन ने शादी को स्पेशल बनाने के लिए कई प्लान बना रखे थे। दोनों ने शादी को खास बनाने के लिए हैशटैग #DeepShit भी बनाया था। जहां पर दुल्हन शादी में परी बनकर पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री लेने वाली थी, जबकि दूल्हा दीपांश खनन मजदूर के रूप में तैयार था। जिसके तहत धरती पर एक परी आएगी और खनन मजदूर उससे शादी करेगा।

ऐसे 5 मिनट में किसी दूसरे की बन गई दुल्हन..दूल्हा देखता रह गया
शादी में आए सभी मेहमान मंडप में  पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री लेने वाली दुल्हन की इंतजार कर रहे थे। लेकिन तभी हवा चली और उसके बहाव में सब कुछ गड़बड़ कैलकुलेश की वजह से पैराशूट की लैंडिंग गलत हो गई और दुल्हन अपनी शादी के बजाए किसी दूसरी ही शादी में पहुंच गई। यहां जो शादी थी वो एक एनआरआई सोमेश की थी, जैसे ही शीतल नीचे उतरी तो सोमेश को लगा की यही उसकी दुल्हन है। 5 मिनट तक बहुत गंभीरता से विचार-मंथन करने के बाद शीतल ने सोमेश से शादी करने का फैसला किया। किसी ने सोमेश की पसंद के बारे में नहीं पूछा। सोमेश को यह नहीं पता था कि शीतल एक असली परी नहीं है जब तक कि सभी रस्में पूरी नहीं हो जाती। इधर, दीपांश इंतजार ही करता रह गया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील