मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कोरोना की तीसरी लहर के बीच ऐसी खबर सामने आई है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। किसी ने वीडियो बनाया तो किसी ने दोनों के साथ सेल्फी तक ली। माता-पिता ने कहा-हम तो बस दुल्हन की इच्चा परी करना चाहते थे।
नीमच (मध्य प्रदेश). अक्सर दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा करते हैं जिसकी वजह से वो लोगों की चर्चा में आएं। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कोरोना की तीसरी लहर के बीच ऐसी खबर सामने आई है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। क्योंकि दुल्हन यहां पर एक्टिवा पर सवार होकर मंडप तक पहुंची। सबसे खास बात यह थी कि स्कूटी पर पीछे दुल्हे राजा भी बैठे हुए थे।
दुल्हा-दुल्हन की इस तरह एंट्री को देखकर हर कोई चौंका
दरअसल, दूल्हे को पिछली सीट पर बैठाकर मंडप तक पहुंचने वाला दुल्हन का ये नजारा नीमच के कल्याणेश्वर मंदिर सिटी रोड देखने को मिला। जहां बालमुकन्द की बेटी नीलू दमामी का विवाहर सोमवार शाम कैलाश के बेटे का साथ पूरी रस्मों रिवाज के साथ संपन्न हुआ। लेकिन दुल्हा-दुल्हन का इस तरह विवाह स्थल तक एंट्री मारना बेहद यादगार पल था।
स्कूटी पर दुल्हू-दुल्हन तो पीछे बज रहे थे ढोल-नगांड़े
बता दें कि दुल्हन का स्कूटी पर सवार होकर मंडप तक पहुंचना तो बहुत सी बार लोगों ने देखा है। लेकिन दूल्हे को पीछे बैठाकर जयमाला की स्टेज ले जाना शायद इस इलाके में पहली बार देखने को मिला है। एक्टिवा के पीछे ढोल-नगाड़ों की टीम चल रही थी, साथ में दोनों के दोस्त भांगड़ा कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडयो जमकर वायरल हो रहा है।
पिता ने बताया बेटी क्या अपनी शादी में क्या चाहती थी...
वहीं दुल्हन के भाई राजेश और पिता बालमुकन्द ने कहा की नीलम चाहती थी कि वह अपनी शादी में दूल्हे को स्कूटी पर सवार करके मंडप तक ले जाना चाहती है। उसने कहा कि पापा हम कुछ नया करते हैं। तो हम अपनी बेटी की इच्छा की खातिर तुरंत तैयार हो गए और यह बाद दल्हे के परिजनों को बताई। उन्होंने भी जब रजामंदी दे दी तो फिर इस तरह दोनों की एंट्री कराई।