मौत के बाद भी दुनिया देख सकेगी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर, परिवार ने बेटी की 'खूबसूरत' इच्छा को किया पूरा

Published : Oct 18, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : Oct 18, 2022, 12:09 PM IST
मौत के बाद भी दुनिया देख सकेगी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर, परिवार ने बेटी की 'खूबसूरत' इच्छा को किया पूरा

सार

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 15 अक्टूबर यानि शनिवार रात करीब 12 बजे अपने घर में वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच परिवार ने वैशाली की आंखों को डोनेट कर दिया है।

इंदौर (मध्य प्रदेश). टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) के आत्महत्या मामले में रोजाना नए-नए खुलासा हो रहे हैं। वैशाली अपने पड़ोसी राहुल से इतना परेशान हो चुकी थी की आखिर उसने मरने का फैसला कर लिया। वह अंदर ही अंदर पूरी तरह से टूट चुकी थी। अंत में हार मानकर उसने फांसी लगा ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। इसी बीच वैशाली की मां ने अपनी बेटी की आंखों को डोनेट करने का फैसला किया है। वह चाहती हैं कि उनकी बेटी चो अब नहीं रही, लेकिन उसकी आंखें अब ये दुनिया देखे।

वैशाली की इच्छा को परिवार ने मौत के बाद किया पूरा
 परिवार का कहना है कि उसकी आंखें बेहद खूबसूरत थीं, हम जैसे ही अपनी आंख बंद करते हैं तो उसका मुस्कुराता चेहरा नजर आता है। हम उसके जाने के बाद उसकी आखों को नहीं खोना चाहते हैं। इसीलिए हमने वैशाली की आंखों को डोनेट करने का फैसला किया है। जिस वक्त पुलिस वैशाली के शव को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लेकर पहुंची थी। इस दौरान परिवार ने डॉक्टरों से  एक्ट्रेस की आंखों को डोनेट करने की बात कही थी। इसके बाद आनन-फानन में वहां पर आईडोनेट सेंटर और संस्थाओं को बुलाया गया और आंखों को डोनेट किया गया।

वैशाली की इच्छा को परिवार ने मौत के बाद किया पूरा
वहीं इस पूरे मामले को लेकर वैशाली के भाई नीरज ठक्कर का कहना है कि  वैशाली हमेशा कहती थी, मेरी आंखें काफी खूबसूरत है। इन खूबसूरत आंखों से वह दुनिया को काफी करीब से देख चुकी है। वह कहती थी कि यदि उसकी अनिश्चितकालीन अचानक से मौत हो जाए तो इन आंखों को किसी जरूरतमंद को डोनेट कर देना, जिसके कारण वह इस खूबसूरत दुनिया को देख सके।

जानिए क्यों वैशाली ने उठाया खौफनाक कदम
बता दें कि कई सीरियलों में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में अपने घर में शनिवार रात करीब 12 बजे सुसाइड किया था।  वैशाली ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पड़ोसी और दोस्त राहुल को ठहराया है। जिसके चलते ही उसने ये कदम उठाया।  पुलिस भी लगातार पूरे मामले में तफ्तीश करने में जुटी हुई है कि आखिर वैशाली ठक्कर को राहुल किस तरह से प्रताड़ित कर रहा था। वैशाली ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें मौत की वजह और सारी कहानी लिखी हुई है। 

यह भी पढ़ें-कौन है TV एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की जिंदगी को नर्क बनाने वाला राहुल, ढाई साल से कर रहा था मजबूर
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा