
बुरहानपुर (मध्य प्रदेश). सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की पिटाई के वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिपाही को पहले एक युवक पीटता फिर उसका साथ देने के लिए तीन अन्य और लोग आ जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, बाइक सावार युवक चौराहे पर खड़े पुलिसवालों से साइड मांग रहा था। लेकिन वहां मौजूद शक्ति सिंह तोमर नाम के एक पुलिसकर्मी ने उसको रास्ता देने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक ने गुस्से में आकर सिपाही को पीटना चालू कर दिया। उसने यह भी नहीं सोचा कि लोग वर्दी में हैं। जिले के एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि युवक की हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसका नाम भूषण चौहान है, हमने आरोपी और उसके तीन साथियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि उनको अभी हिरासत में नहीं लिया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।