3 शादियां कर चुकी है ये लेडी डॉन खौफ में जी रही, रोते हुई बोली- वो मुझे कभी भी मार डालेगा

Published : Nov 03, 2019, 02:56 PM ISTUpdated : Nov 03, 2019, 03:06 PM IST
3 शादियां कर चुकी है ये लेडी डॉन खौफ में जी रही, रोते हुई बोली- वो मुझे कभी भी मार डालेगा

सार

 डेली डॉन सपना के ऊफर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसको छत्तीसगढ़ के दो सरकारी अफसरों का अपहरण कर उनकी हत्या की साजिश रचने के मामले में हिरासत मे लिया गया था। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). लेडी डॉन के नाम से फेमस सपना साहू खौफ में जी रही है। उसकी किसी और से कोई डर नहीं, अगर किसी की दहशत है तो वह है उसका पति विनोद साहू। रविवार को उसने पुलिस को 100 डॉयल पर फोन कर अपनी पीड़ा बया की थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामली की सारी जानकारी ली।

बोली-मेरी मौत कभी भी हो सकती है
दरअसल, सपना ने फिर थाने पहुंचकर अपने पित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाते हुआ कहा- कि विनोद मेरे साथ  मारपीट करता है। उससे मुझे जान का खतरा है। लेकिन जब मीडिया ने उससे बात करनी चाही तो वह सवालों के जवाब देने से बचती नजर आई।

वो मुझे अपने रास्ते से हटाना चाहता है
सपना ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसने सुबह बहुत बेरहमी से पीटा है। उसने मेरा सिर सीढ़ियों  में दे मारा, जिसकी वजह से मेरी माथे में चोट आ गई है। वह मुझे अपने रास्ते से हटाना चाहता है। वो अपनी पहली पत्नी के साथ रहना चाहता है।

 दर्ज हैं कई आपराधिक मामले 
बता दें कि डेली डॉन सपना के ऊफर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसको छत्तीसगढ़ के दो सरकारी अफसरों को किनडैप कर उनकी हत्या की प्लानिंग करने के मामले में हिरासत मे लिया गया था। हालांकि बाद में उसको छोड़ दिया गया था।

पहली पत्नी को दिलाना चाहती है तलाक 
फिलहाल सपना भोपाल में रहती है। जानकारी के मुताबिक सपना तीन शादी कर चुकी है। बता दें कि विनोद की भी दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी का नाम शालिनी है और दूसरी सपना। विनोद अभी अपनी पहली पत्नी शालिनी के साथ रहता है। लेकिन आए दिन दोनों पत्नियों में विवाद होता रहता है। कुछ दिन पहले शालिनी ने आरोप लगाया था कि, सपना उसको घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर आई थी। वह कहती थी कि तू विनोद को तलाक दे दे। क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वह मुजे मार देगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे