3 शादियां कर चुकी है ये लेडी डॉन खौफ में जी रही, रोते हुई बोली- वो मुझे कभी भी मार डालेगा

 डेली डॉन सपना के ऊफर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसको छत्तीसगढ़ के दो सरकारी अफसरों का अपहरण कर उनकी हत्या की साजिश रचने के मामले में हिरासत मे लिया गया था। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). लेडी डॉन के नाम से फेमस सपना साहू खौफ में जी रही है। उसकी किसी और से कोई डर नहीं, अगर किसी की दहशत है तो वह है उसका पति विनोद साहू। रविवार को उसने पुलिस को 100 डॉयल पर फोन कर अपनी पीड़ा बया की थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामली की सारी जानकारी ली।

बोली-मेरी मौत कभी भी हो सकती है
दरअसल, सपना ने फिर थाने पहुंचकर अपने पित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाते हुआ कहा- कि विनोद मेरे साथ  मारपीट करता है। उससे मुझे जान का खतरा है। लेकिन जब मीडिया ने उससे बात करनी चाही तो वह सवालों के जवाब देने से बचती नजर आई।

Latest Videos

वो मुझे अपने रास्ते से हटाना चाहता है
सपना ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसने सुबह बहुत बेरहमी से पीटा है। उसने मेरा सिर सीढ़ियों  में दे मारा, जिसकी वजह से मेरी माथे में चोट आ गई है। वह मुझे अपने रास्ते से हटाना चाहता है। वो अपनी पहली पत्नी के साथ रहना चाहता है।

 दर्ज हैं कई आपराधिक मामले 
बता दें कि डेली डॉन सपना के ऊफर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसको छत्तीसगढ़ के दो सरकारी अफसरों को किनडैप कर उनकी हत्या की प्लानिंग करने के मामले में हिरासत मे लिया गया था। हालांकि बाद में उसको छोड़ दिया गया था।

पहली पत्नी को दिलाना चाहती है तलाक 
फिलहाल सपना भोपाल में रहती है। जानकारी के मुताबिक सपना तीन शादी कर चुकी है। बता दें कि विनोद की भी दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी का नाम शालिनी है और दूसरी सपना। विनोद अभी अपनी पहली पत्नी शालिनी के साथ रहता है। लेकिन आए दिन दोनों पत्नियों में विवाद होता रहता है। कुछ दिन पहले शालिनी ने आरोप लगाया था कि, सपना उसको घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर आई थी। वह कहती थी कि तू विनोद को तलाक दे दे। क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो वह मुजे मार देगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025