
नीमच. मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मौत हो गई। पूरे घर में जहां कल खुशी के गीत गाए जा रहे थे, अब वहां मातम पसर हुआ है। सबका रो-रोकर बुरा हाल है।
शादी से एक दिन पहले दूल्हे की मां की मौत
दरअसल, दर्दनाक घटना नीमच शहर में सोमवार को हुई। मृतका के पति देव किशन भराड़िया ने बताया कि 4 फरवरी को हमारे बेटे की शादी थी। इसलिए हमारा परिवार विवाह से एक दिन पहले होटल राज पैलेस में रुका हुआ था। सुबह से ही रिश्तेदार आने लगे थे। मेरी पत्नी 47 वर्षीय अनुराधा मेहमानों को लेने नीचे गई थी। लेकिन वह कुछ देर बाद वापस नहीं लौटी तो हम उसकी तलाश करने लगे। काफी देर तक तलाशने के बाद पत्नी की लाश होटल के बेसमेंट की हौज में पानी में डूबी मिली।
इस वजह से महिला की हो गई मौत
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला रास्ता भटक गई होगी और अधेरा होने के कारण वह हौज में जा गिरी। वहीं मृतका के घरवालों ने पुलिस को बताया कि अनुराधा की मौत के पीछे होटल की लापरवाही सामने आई है। जिसकी वहज से यह हादसा हुआ है। यहां ना तो पर्याप्त लाइट है और ना ही कोई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।