हौंसले की मिसाल: पंचर बनाकर अपना परिवार पालती है यह महिला, बेटियों को पढ़ाया..पति की हो चुकी है मौत

Published : Mar 08, 2020, 11:47 AM ISTUpdated : Mar 08, 2020, 01:47 PM IST
हौंसले की मिसाल: पंचर बनाकर अपना परिवार पालती है यह महिला, बेटियों को पढ़ाया..पति की हो चुकी है मौत

सार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम आपको आज एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसके हौसले और हिम्मत को हर कोई सलाम करता है। इनकी संघर्ष की कहानी दूसरी महिलओं के लिए एक मिसाल है। 


मंदसौर (मध्य प्रदेश), अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम आपको आज एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसके हौसले और हिम्मत को हर कोई सलाम करता है। इनकी संघर्ष की कहानी दूसरी महिलओं के लिए एक मिसाल है। 

कड़ी मेहनत कर कायम की मिसाल
दरअसल, हम बात कर रहे हैं  45 वर्षीय मैना सोलंकी की जिन्होंने कड़ी मेहनत से यह बता दिया है कि नारी शक्ति किसी से कम नहीं। मैना मूल रूप से मध्यप्रदेश के मंदसौर की रहने वाली हैं। वह टायर पंचर बनाने का काम करती हैं। इसी के जरिए उनका घर का गुजारा चलता है। 

माता-पिता और पति की मौत के बाद करने लगीं यह काम
बता दें कि मैना के माता-पिता भी यह काम करते थे। शादी के बाद पति मजदूरी का काम करता था। लेकिन जब पति की मौत हुई तो मैना अपनी तीन बेटियों की पढ़ाई और उनके भरण-पोषण के लिए वह भी अपने पिता की तरह पंचर जोड़ने का काम करने लगी। 

20 साल से जोड़ रहीं पंक्चर
एक इंटरव्यू दौरान मैना ने बताया कि इस काम के लिए मैने भी पुरुषों की तरह पैंट और शर्ट पहनना भी शुरू कर दिया। कुछ दिन तक समाज के लोगों ने मुझ पर ताने मारे। लेकिन मैंने उनकी परवाह किए बिना अपने परिवार  की जिम्मेदारी निभाती रहीं। बता दें कि मैने पिछले 20 साल से टायर पंचर बनाने का काम कर रही हैं। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी