
छतरपुर (मध्य प्रदेश). उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके आलीशान बगंलों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। जिसके चलते योग को लोग अब 'बुलडोजर बाबा' के नाम से भी जाना जाता है। ठीक इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी सीएम शिवराज बदमाशों पर सख्ती कर रहे हैं। छतरपुर जिले की पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते शातिर अपराधी के के डेढ़ करोड़ के आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे मिनटों में धवस्त कर दिया।
बुलडोजर चलाने से पहले प्रशासन ने दी थी चेतावनी
दरअसल, यह पुलिस ने यह कार्रवाई छतरपुर जिले के दो नामी बदमाश पर की गई। जहां शुक्रवार सुबह से ही पूरा प्रशासन रामगढ़ गांव पर जुट गया। इसके बाद शहजाद खान उर्फ सोनू स्टोप के आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाया गया। जहां देखते ही देखते उसके डेढ़ करोड़ के बंगले को जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद योगेश पंडा के मकान को धवस्त किया गया। बता दें कि बुलडोजर चलाने के पहले पुलिस एवं प्रशासन ने अनाउंसमेंट कर सूचना दी। जिसके बाद ही यह कार्रवई की गई।
अपराधियों पर दर्ज हैं लूट-हत्या, मारपीट के मामले
वहीं इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि बदमाश शहजाद खान ने मकान बनाते समय प्रशासनिक मंजूरी नहीं ली। साथ ही कई नियमों का उल्लंघन भी किया गया। इस वजह से उसके मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही छतरपुर जिले के दर्जनों थानों में 18 से 20 संगीन मामले दर्ज हैं। जिनमें लूट,मारपीट,हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा एक्ट और घर में घुसकर मारपीट करना जैसे गंभीर मामले हैं। वहीं योगेश पंडा पर भी 11 मामले दर्ज है।
'सीएम शिवराज की चेतावनी-अपराधियों को बुलडोजर से कुचल देंगे'
बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में साफ तौर पर कहा था कि अपराध करने वाले लोगों को मध्यप्रदेश में रहने नहीं दिया जाएगा। या तो वह एमपी छोड़ दें, नहीं तो उन्हें रहने नहीं दिया जाएगा। उन्हें बुलडोजर से कुचल दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।