CM योगी के बाद MP में शिवराज का चल रहा बुलडोजर, एक ही झटके में डेढ़ करोड़ के आलीशान बंगले को किया धवस्त

अब मध्य प्रदेश में भी यूपी की तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिवराज सरकार ने छतरपुर के अपराधी के डेढ़ करोड़ के आलीशान बंगले पर बुडोजर चलाकर उसे धवस्त कर दिया।

छतरपुर (मध्य प्रदेश). उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके आलीशान बगंलों पर  बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। जिसके चलते योग को लोग अब 'बुलडोजर बाबा' के नाम से भी जाना जाता है। ठीक इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी सीएम शिवराज बदमाशों पर सख्ती कर रहे हैं। छतरपुर जिले की पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते शातिर अपराधी के  के डेढ़ करोड़ के आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे मिनटों में धवस्त कर दिया।

बुलडोजर चलाने से पहले प्रशासन ने दी थी चेतावनी
दरअसल, यह पुलिस ने यह कार्रवाई छतरपुर जिले के दो नामी बदमाश पर की गई। जहां शुक्रवार सुबह से ही पूरा प्रशासन रामगढ़ गांव पर जुट गया।  इसके बाद शहजाद खान उर्फ सोनू स्टोप के आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाया गया। जहां देखते ही देखते उसके डेढ़ करोड़ के बंगले को जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद योगेश पंडा के मकान को धवस्त किया गया। बता दें कि  बुलडोजर चलाने के पहले पुलिस एवं प्रशासन ने अनाउंसमेंट कर सूचना दी। जिसके बाद ही यह कार्रवई की गई।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Yogi Adithynath Oath Cermony: लोगों को याद आई अटल बिहारी की भविष्यवाणी, यूजर्स ने कहा- फिर चलेगा बुलडोजर

अपराधियों पर दर्ज हैं लूट-हत्या, मारपीट के मामले
वहीं इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि बदमाश शहजाद खान ने मकान बनाते समय प्रशासनिक मंजूरी नहीं ली। साथ ही कई नियमों का उल्लंघन भी किया गया। इस वजह से उसके मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही छतरपुर जिले के दर्जनों थानों में 18 से 20 संगीन मामले दर्ज हैं। जिनमें लूट,मारपीट,हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा एक्ट और घर में घुसकर मारपीट करना जैसे गंभीर मामले हैं। वहीं योगेश पंडा पर भी 11 मामले दर्ज है।

'सीएम शिवराज की चेतावनी-अपराधियों को  बुलडोजर से कुचल देंगे'
बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में साफ तौर पर कहा था कि अपराध करने वाले लोगों को मध्यप्रदेश में रहने नहीं दिया जाएगा। या तो वह एमपी छोड़ दें, नहीं तो उन्हें रहने नहीं दिया जाएगा। उन्हें बुलडोजर से कुचल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-कैराना में बन रहे अवैध मकान पर चला योगी का बुलडोजर, देखें कैसे एक ही झटके में ढेर हो गया आशियाना

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल