
भोपाल. क्या आपने कभी सोचा है कि जिस दिन किसी का बर्थडे हो अगर उस दिन मौत हो जाए तो क्या होगा। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां युवक की अपने जन्मदिन के दिन दर्दनाक मौत हो गई।
रॉन्ग साइड के चक्कर में चली गई जान
दरअसल, यह दर्दनाक घटना राजधानी भोपाल में गुरुवार के दिन घटित हुई है। सुबह करीब 11 बजे विजय साहू रत्नागिरी तिराहे के आसपास रॉन्ग साइड से अपनी बाइक लेकर आ रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक मेटाडोर को चालक ने वाहन आगे बढ़ाया। जिसकी वजह से विजय को टक्कर लगी और वह बीच रोड पर जा गिरा। वह कुछ देर तक तो मेटडोर में घसीटता चला गया। लेकिन पीछे से आ रही एक चार्टर्ड बस के पहिए उसके सिर के ऊपर से निकल गए। जहां युवक की मौके पर मौत हो गई।
जन्मदिन बना मरणदिन...
विजय मूल रूप से सीहोर जिले का रहने वाला था। वह आज ही के दिन अपने चार दोस्तों के साथ रायसेन जन्मदिन मनाने के लिए जाने वाला था। जहां उसने हादसे से 10 मिनट पहले अपने दोस्तों को फोन कर कहा था, मैं जल्द ही आ रहा हूं, बस रास्ते में हूं। लेकिन शायद भगवन को कुछ और ही मंजूर था।
पिता रोते हुए बोले-देखो उसने जन्मदिन कैसे मना लिया
हादसे की खबर लगते ही मौके पर विजय के दोस्त और घरवाले पहुंच गए। जहां उसको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे एक्सीडेंट की जानकारी पिता श्यामलाला साहू को लगी तो वह हॉस्पिटल पहंचे और बेटे के शव को देख बिलख-बिलखकर रो रहे थे। वह बार-बार यही बोल रहे थे-देखो उसने अपना जन्मिद कैसे मना लिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।