एक गलती से जन्मदिन बना मौत का दिन: पिता बिलखते हुए बोला, देखो उसने अपना जन्मदिन कैसे मना लिया

एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां युवक की अपने जन्मदिन के दिन दर्दनाक मौत हो गई।

भोपाल. क्या आपने कभी सोचा है कि जिस दिन किसी का बर्थडे हो अगर उस दिन मौत हो जाए तो क्या होगा। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां युवक की अपने जन्मदिन के दिन दर्दनाक मौत हो गई।

रॉन्ग साइड के चक्कर में चली गई जान
दरअसल, यह दर्दनाक घटना राजधानी भोपाल में गुरुवार के दिन घटित हुई है। सुबह करीब 11 बजे विजय साहू रत्नागिरी तिराहे के आसपास रॉन्ग साइड से अपनी बाइक लेकर आ रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक मेटाडोर को चालक ने वाहन आगे बढ़ाया। जिसकी वजह से विजय को टक्कर लगी और वह बीच रोड पर जा गिरा। वह कुछ देर तक तो मेटडोर में घसीटता चला गया। लेकिन पीछे से आ रही एक चार्टर्ड बस के पहिए उसके सिर के ऊपर से निकल गए। जहां युवक की मौके पर मौत हो गई।

Latest Videos

जन्मदिन बना मरणदिन...
विजय मूल रूप से सीहोर जिले का रहने वाला था। वह आज ही के दिन अपने चार दोस्तों के साथ रायसेन जन्मदिन मनाने के लिए जाने वाला था। जहां उसने हादसे से 10 मिनट पहले अपने दोस्तों को फोन कर कहा था, मैं जल्द ही आ रहा हूं, बस रास्ते में हूं। लेकिन शायद भगवन को कुछ और ही मंजूर था।

पिता रोते हुए बोले-देखो उसने जन्मदिन कैसे मना लिया
हादसे की खबर लगते ही मौके पर विजय के दोस्त और घरवाले पहुंच गए। जहां उसको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैसे एक्सीडेंट की जानकारी पिता श्यामलाला साहू को लगी तो वह हॉस्पिटल पहंचे और बेटे के शव को देख बिलख-बिलखकर रो रहे थे। वह बार-बार यही बोल रहे थे-देखो उसने अपना जन्मिद कैसे मना लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?