जन सुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और साहूवाड़ी से विधायक विनय कोरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को समर्थन देने की घोषणा की है।
मुंबई: जन सुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और साहूवाड़ी से विधायक विनय कोरे ने महाराष्ट्र में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। राज्य में दो बड़ी सहयोगी पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे गतिरोध की वजह से यहां सरकार बनने में विलंब हो रहा है।
कोरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात के बाद भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। यहां भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर तीखी बहस चल रही है। कोरे का दल भाजपा नेतृत्व वाले राजग का हिस्सा था लेकिन शिवसेना को साहूवाड़ी सीट दिए जाने के बाद उन्होंने विद्रोह कर दिया था।
कोरे ने इस सीट से शिवसेना के उम्मीदवार बाबासाहेब पाटिल सारुदकर को हराया है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)