
पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विकास के दावों में खामियां निकालकर भाजपा महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में पवार परिवार के गढ़ बारामती में सेंध लगाने का प्रयास कर रही है। भाजपा पुणे जिले के बारामती विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी और सड़कों की खराब हालत को लेकर राकांपा पर निशाना साध रही है जबकि राकांपा का कहना है कि उसके सामने कोई चुनौती है ही नहीं।
पडालकर पर टिकी हैं भाजपा की उम्मीदें
भगवा दल की उम्मीदें धनगर समुदाय के नेता गोपीचंद पडालकर पर टिकी हैं। उनके सामने हैं राकांपा नेता और विधायक अजीत पवार। पवार राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री हैं और शरद पवार के भतीजे भी हैं। अजीत पवार ने हाल में विधायक पद से इस्तीफा दिया था, वह बारामती से पुन निर्वाचित होने के लिए मैदान में उतरे हैं। इस वर्ष हुए आम चुनाव में राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले ने भाजपा की कंचन कुल को बारामती संसदीय क्षेत्र से एक लाख से अधिक वोटों से हराया था।
पानी की कमी से जूझ रहे हैं बारामती इलाके के लोग
पडालकर इसी महीने भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने दावा किया कि बारामती में विकास मॉडल को लेकर अलग ही तस्वीर पेश की जा रही है। लेकिन सच कुछ और है। बारामती के ग्रामीण इलाकों को तो भूल जाईए, शहरी इलाके में भी कई ऐसे स्थान हैं जहां लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लेाग बेहतर सड़कें, पानी और अन्य ढांचे की मांग कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में धनगर समुदाय के मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।