
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में न सिर्फ राजनीति बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां भी चुनाव लड़ रही हैं। इसमें एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी हैं जिनके जीवन से प्रेरित कई हिन्दी फिल्में बनी हैं। सही समझ रहे हैं। बात महाराष्ट्र में 1983 बैच के स्टेट पुलिस सर्विस ऑफिसर प्रदीप शर्मा की ही हो रही है। ये चर्चित शख्सियत शिवसेना के टिकट पर नालासोपारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है।
फिलहाल प्रदीप एक खास वजह से चर्चा में हैं। नालसोपारा क्षेत्र में शिवसेना उम्मीदवार की स्पीच का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
क्यों वायरल हो रहा है वीडियो ?
दरअसल, वीडियो में प्रदीप शर्मा यह स्वीकार कराते नजर आ रहे हैं कि कैसे जेल में रहने के दौरान बीजेपी-शिवसेना की सरकार से उन्हें मदद मिली। अब इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग शिवसेना को निशाने पर ले रहे हैं।
भाषण में प्रदीप शर्मा ने क्या कहा ?
कहा कि राज्य की सरकार ने मुश्किल वक्त में मेरे मदद की। तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का नाम लेते हुए कहा, "मेरे जीवन के सबसे मुश्किल वक्त के दौरान शिंदे साहब ने मेरे बहुत मदद की। साढ़े तीन साल जेल की सजा में मैंने ढाई साल अस्पताल में गुजारे। यह सिर्फ उनकी (शिंदे) मदद से हुआ।" वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के नेताओं को सफाई देनी पद रही है।
100 से ज्यादा एनकाउंटर
प्रदीप शर्मा को सुपर कॉप के रूप में जाना जाता है। बताया जाता है कि इन्होंने 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। 2006 में हुए छोटा राजन गैंग के राम नारायण गुप्ता के एनकाउंटर मामले में कोर्ट ने सजा दी थी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।