फर्जी मुठभेड़ केस में अफसर को हुई थी 3.5 साल की जेल, मंत्री की मेहरबानी से अस्पताल में गुजारे दिन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में न सिर्फ राजनीति बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां भी चुनाव लड़ रही हैं। प्रदीप शर्मा को सुपर कॉप के नाम से जाना जाता है। गौरतलब है कि इन्होंने 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में न सिर्फ राजनीति बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां भी चुनाव लड़ रही हैं। इसमें एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी हैं जिनके जीवन से प्रेरित कई हिन्दी फिल्में बनी हैं। सही समझ रहे हैं। बात महाराष्ट्र में 1983 बैच के स्टेट पुलिस सर्विस ऑफिसर प्रदीप शर्मा की ही हो रही है। ये चर्चित शख्सियत शिवसेना के टिकट पर नालासोपारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है।

फिलहाल प्रदीप एक खास वजह से चर्चा में हैं। नालसोपारा क्षेत्र में शिवसेना उम्मीदवार की स्पीच का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Latest Videos

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो ?

दरअसल, वीडियो में प्रदीप शर्मा यह स्वीकार कराते नजर आ रहे हैं कि कैसे जेल में रहने के दौरान बीजेपी-शिवसेना की सरकार से उन्हें मदद मिली। अब इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग शिवसेना को निशाने पर ले रहे हैं।

भाषण में प्रदीप शर्मा ने क्या कहा ?

कहा कि राज्य की सरकार ने मुश्किल वक्त में मेरे मदद की। तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का नाम लेते हुए कहा, "मेरे जीवन के सबसे मुश्किल वक्त के दौरान शिंदे साहब ने मेरे बहुत मदद की। साढ़े तीन साल जेल की सजा में मैंने ढाई साल अस्पताल में गुजारे। यह सिर्फ उनकी (शिंदे) मदद से हुआ।" वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के नेताओं को सफाई देनी पद रही है।

100 से ज्यादा एनकाउंटर

प्रदीप शर्मा को सुपर कॉप के रूप में जाना जाता है। बताया जाता है कि इन्होंने 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। 2006 में हुए छोटा राजन गैंग के राम नारायण गुप्ता के एनकाउंटर मामले में कोर्ट ने सजा दी थी। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara