विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में किस बात पर नाराज होकर 200 शिव सैनिकों ने दिया पार्टी से इस्तीफा?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी दो पार्टियों में हुए गठबंधन के बाद नेताओं में खलबली मच गई है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और शिवसेना के हुए गठबंधन के बाद शिवसेना के नात नाराज नज़र आ रहे हैं। सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर शिव सेना के मुंबई कैडर के बीच पैदा हुए असंतोष के बाद पार्टी के करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 8:59 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी दो पार्टियों में हुए गठबंधन के बाद नेताओं में खलबली मच गई है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और शिवसेना के हुए गठबंधन के बाद शिवसेना के नात नाराज नज़र आ रहे हैं। सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर शिव सेना के मुंबई कैडर के बीच पैदा हुए असंतोष के बाद पार्टी के करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। 

सिटी प्रमुख और जिला उपाध्यक्ष समेत नवी मुंबई के 200 से ज्यादा शिव सेना कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया। बता दें कि एनसीपी नेता को टिकट मिलने से शिवसेना कार्यकर्ता नाराज थे। कार्यकर्ताओं ने ऐरोली और बेलापुर सीटों को बीजेपी को दिए जाने पर भी गुस्सा ज़ाहिर किया। एनसीपी से आए गणेश नायक को टिकट मिलने से भी शिवसेना कार्यकर्ता नाखुश दिखे। 

Latest Videos

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आमतौर पर गणेश नायक और शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर रही है। 11 सितंबर को बीजेपी से जुड़ने वाले गणेश नायक पिछले 15 सालों से कैबिनेट मंत्री रहे हैं और कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उनके बेटे और एमएलए संदीप पहले ही पिछले महीने बीजेपी से जुड़े थे।  

मंगलवार को बीजेपी ने अपने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जबकि उसके थोड़ी देर बाद शिवसेना ने भी बिना उम्मीदवारों के नाम बताए 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। विधानसभा चुनाव में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों