महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी दो पार्टियों में हुए गठबंधन के बाद नेताओं में खलबली मच गई है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और शिवसेना के हुए गठबंधन के बाद शिवसेना के नात नाराज नज़र आ रहे हैं। सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर शिव सेना के मुंबई कैडर के बीच पैदा हुए असंतोष के बाद पार्टी के करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी दो पार्टियों में हुए गठबंधन के बाद नेताओं में खलबली मच गई है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और शिवसेना के हुए गठबंधन के बाद शिवसेना के नात नाराज नज़र आ रहे हैं। सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर शिव सेना के मुंबई कैडर के बीच पैदा हुए असंतोष के बाद पार्टी के करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
सिटी प्रमुख और जिला उपाध्यक्ष समेत नवी मुंबई के 200 से ज्यादा शिव सेना कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया। बता दें कि एनसीपी नेता को टिकट मिलने से शिवसेना कार्यकर्ता नाराज थे। कार्यकर्ताओं ने ऐरोली और बेलापुर सीटों को बीजेपी को दिए जाने पर भी गुस्सा ज़ाहिर किया। एनसीपी से आए गणेश नायक को टिकट मिलने से भी शिवसेना कार्यकर्ता नाखुश दिखे।
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आमतौर पर गणेश नायक और शिवसेना के बीच कड़ी टक्कर रही है। 11 सितंबर को बीजेपी से जुड़ने वाले गणेश नायक पिछले 15 सालों से कैबिनेट मंत्री रहे हैं और कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उनके बेटे और एमएलए संदीप पहले ही पिछले महीने बीजेपी से जुड़े थे।
मंगलवार को बीजेपी ने अपने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जबकि उसके थोड़ी देर बाद शिवसेना ने भी बिना उम्मीदवारों के नाम बताए 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। विधानसभा चुनाव में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।