उद्धव ठाकरे की हुंकार- शिवसेना जीती तो वसई-विरार क्षेत्र में खत्म कर देंगे गुंडागर्दी

उद्धव की मतदाताओं से अपील, ‘दहशतवाद’ को खत्म करने के लिए मांगा एक और मौका। वसई-विरार क्षेत्र में बढ़ती ‘‘गुंडागर्दी’’ की शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने 'मुठभेड़ विशेषज्ञ' प्रदीप शर्मा को नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। 

पालघर: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनका दल पालघर जिले में बढ़ती ‘‘गुंडागर्दी’’ को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसे काबू करने के लिए मतदाताओं का सहयोग मांगा। ठाकरे ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ठाणे और पालघर जिलों में रैलियों को संबोधित करते हुए मतदाताओं से भाजपा-शिवसेना गठबंधन को एक बार और चुनने की अपील की।

 गुंडागर्दी खत्म करने के लिए प्रदीप शर्मा को टिकट

Latest Videos

ठाकरे ने कहा कि वसई-विरार क्षेत्र में बढ़ती ‘‘गुंडागर्दी’’ की शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने 'मुठभेड़ विशेषज्ञ' प्रदीप शर्मा को नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में शर्मा के लिए वोट मांगते हुए कहा, ‘‘मैंने आपको एक पुलिसकर्मी दिया है। अब, आपको यह फैसला करना है कि आप अपने प्रतिनिधि के रूप में एक पुलिसकर्मी चाहते हैं या चोर को।’’ शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह क्षेत्र को ‘‘दहशतवाद’’ से मुक्त कराना चाहते हैं। उनका दल क्षेत्र में सभी विकास कार्यों को समर्थन देता है।

 

ठाकरे ने कहा कि पालघर जिले के वधावन में जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास द्वारा नियोजित उपग्रह बंदरगाह का यदि लोग विरोध करते हैं तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। ठाकरे ने ठाणे में शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे के लिए प्रचार किया। उन्होंने राज्य सरकार के पिछले पांच साल के कामों में, अपनी पार्टी का बड़ा योगदान बताया है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राकांपा के पास कोई मुद्दा या एजेंडा नहीं है जिस पर वे आगामी चुनाव में बात कर सके।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal