कॉलेज में दोस्त के भाई से पिटने से दुखी थी 17 साल की लड़की, उठा लिया खौफनाक कदम

Published : Dec 26, 2019, 03:20 PM IST
कॉलेज में दोस्त के भाई से पिटने से दुखी थी 17 साल की लड़की, उठा लिया खौफनाक कदम

सार

हिंगना पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेश घुगे ने बताया कि लड़की के उसी गांव के रहने वाले युवक आकाश के साथ संबंध थे

नागपुर: शहर के हिंगना में स्थित एक कॉलेज में दोस्त के भाई के हाथों पिटने से क्षुब्ध 17 साल की एक लड़की ने कुएं में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है। हिंगना पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेश घुगे ने बताया कि लड़की के उसी गांव के रहने वाले युवक आकाश के साथ संबंध थे। आकाश के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर आकाश का छोटा भाई प्रकाश लड़की के कॉलेज आया। वहां आकाश के साथ रिश्ते को लेकर उनके बीच बहस हुई और प्रकाश ने सबके सामने लड़की को कथित तौर पर पीटा। बताया जाता है कि लड़की की मां कॉलेज जा कर उसे घर ले आई। पता चलने पर पिता ने लड़की को डांटा और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

एएसआई घुगे के अनुसार, बाद में लड़की घर से निकली और गांव में ही बने एक कुएं में कूद गई। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी