आखिर पकड़ा गया शातिर 'डिलिवरी बॉय', आदित्य ठाकरे के नाम से ले जाता था ऑर्डर

Published : Sep 14, 2019, 04:20 PM ISTUpdated : Sep 14, 2019, 04:21 PM IST
आखिर पकड़ा गया शातिर 'डिलिवरी बॉय', आदित्य ठाकरे के नाम से ले जाता था ऑर्डर

सार

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के नाम पर मातोश्री से तीन बार ठगी करने वाले 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह डिलिवरी बॉय बनकर जाता था और पैसे ठग लेता था।  

मुंबई. शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के एक कर्मचारी से धन वसूली के आरोप में 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कर्मचारी से एक पार्सल के बदले पैसे मांगे थे, जिसके बारे में उसका दावा था कि उसका आर्डर आदित्य ठाकरे ने किया था। 

पहले भी कई बार जा चुका है जेल
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी धीरज मोरे बंगले में कर्मचारियों को पहले भी इस तरह ठग चुका था। मोरे पहले समान पहुंचाने का काम करता था और सेंट्रल मुंबई के परेल का रहने वाला है। उसे पहले भी ऐसे ही अपराध में गिरफ्तार किया गया है और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ। इस घटना के बाद मातोश्री में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

आदित्य ठाकरे के नाम से ले जाता था ऑर्डर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोरे को मातोश्री में सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को उस समय पकड़ा, जब एक पार्सल देने की कोशिश कर रहा था। उसका कहना था कि ये पार्सल युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ऑर्डर किया है।

पहले भी कर चुका है ठगी
जोन आठ के पुलिस उपायुक्त मंजूनाथ सिंगे ने कहा कि, मोरे इससे पहले तीन पर स्टाफ को धोखा देकर कम से कम 8500 रुपये हड़प चुका था। मोरे ने पहले हेडफोन, एक कॉपी और एक कम्प्यूटर माइक की डिलीवरी की थी।

आदित्य ठाकरे से पूछते ही पकड़ा गया वो
उन्होंने बताया कि मोरे ने इन चीजों के बाद बढ़ाकर लिए। चौथी बार स्टाफ को संदेह हुआ तो उन्होंने बंगले में जाकर आदित्य ठाकरे से इस बारे में पूछा कि क्या उन्होंने कोई ऑनलाइन आर्डर किया है। ठाकरे के इनकार करने पर मोरे का झूठ सामने आया। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत धोखेबाजी का मुकदमा दर्ज किया है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी