
मुंबई. कोरोना वायरस के मद्देनजर वर्ली इलाके में दो कॉलोनियों को सील कर दिया गया और संक्रमण मुक्त बनाने के लिए छिड़काव अभियान चलाया गया। स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस बारे में ट्वीट किया है ।
संक्रमण को रोकने के लिए किया गया सील
कुछ टेलीविजन चैनलों ने खबर दी कि दोनों कॉलोनियों से कोरोना वायरस के चार मामले सामने आए हैं लेकिन बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की । आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘कल रात दो बजे से कोलिवाडा और जनता कॉलोनी सील कर दी गयी है। संक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।’’
इलाके के लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं है
कोलिवाडा में अधिकतर मछुआरा समुदाय के लोग रहते हैं और जनता कॉलोनी बहुत घनी आबादी वाला क्षेत्र है । स्थानीय बाशिंदों ने बताया कि पुलिस इलाके से लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं दे रही है। सार्वजनिक स्थलों को संक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के तहत बीएमसी ने भी कदम उठाया है ।
बीएमसी के जी नार्थ वार्ड ने ट्वीट किया है, ‘‘ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वर्ली कोलिवाडा को पूरी तरह सील कर दिया गया है और लॉकडाउन लागू है। ऐहतियात के तौर पर संक्रमण मुक्त बनाने और छिड़काव का काम शुरू किया गया है।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।