संक्रमण को रोकने के लिए मुम्बई के 2 कॉलोनियों को किया गया सील, आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर दी जानकारी

 आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘कल रात दो बजे से कोलिवाडा और जनता कॉलोनी सील कर दी गयी है। संक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।’’

मुंबई. कोरोना वायरस के मद्देनजर वर्ली इलाके में दो कॉलोनियों को सील कर दिया गया और संक्रमण मुक्त बनाने के लिए छिड़काव अभियान चलाया गया। स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस बारे में ट्वीट किया है ।

संक्रमण को रोकने के लिए किया गया सील

Latest Videos

कुछ टेलीविजन चैनलों ने खबर दी कि दोनों कॉलोनियों से कोरोना वायरस के चार मामले सामने आए हैं लेकिन बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की । आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘कल रात दो बजे से कोलिवाडा और जनता कॉलोनी सील कर दी गयी है। संक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।’’

इलाके के लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं है

कोलिवाडा में अधिकतर मछुआरा समुदाय के लोग रहते हैं और जनता कॉलोनी बहुत घनी आबादी वाला क्षेत्र है । स्थानीय बाशिंदों ने बताया कि पुलिस इलाके से लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं दे रही है। सार्वजनिक स्थलों को संक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के तहत बीएमसी ने भी कदम उठाया है ।

बीएमसी के जी नार्थ वार्ड ने ट्वीट किया है, ‘‘ कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वर्ली कोलिवाडा को पूरी तरह सील कर दिया गया है और लॉकडाउन लागू है। ऐहतियात के तौर पर संक्रमण मुक्त बनाने और छिड़काव का काम शुरू किया गया है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता