महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: पैंसेजर और मालगाड़ी की भिंड़त, तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 50 यात्री गंभीर रूप से घायल

Published : Aug 17, 2022, 09:19 AM ISTUpdated : Aug 17, 2022, 09:25 AM IST
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: पैंसेजर और मालगाड़ी की भिंड़त, तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 50 यात्री गंभीर रूप से घायल

सार

हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ है। बताया जा रहा ही कि मालगाड़ी से पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत के बाद तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार, सिंग्नल नहीं मिलने के कारण हादसा हुआ। घायलों अस्पताल में भर्ती हैं। 

मुंबई. महाराष्ट्र के गोंदिया में एक बड़ा हदासा हो गया है। गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत (Maharashtra Train Accident) में करीब 50 से ज्यादा पैंसेजर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ है। बताया जा रहा ही कि मालगाड़ी से पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत के बाद तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हालांकि कि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे में किसी की भी मौत की सूचना नहीं है। 

जानकारी के अनुसार, ट्रेन बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। इस दौरान रा करीब 2.30 बजे हादसा हो गया। जिस कारण से तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि सिग्नल नहीं मिल पाने के कारण पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी और मालगाड़ी आपस में भिड़ गईं।

 

 

एक ही ट्रैक पर आई दोनों ट्रेनें
जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं थी जिस कारण से यह हादसा हुआ। सिंग्नल की समस्या के कारण यह हादसा हुआ है। जब सिग्नल मिलने पर बिलासपुर-भगत की कोठी पैसेंजर ट्रेन आगे बढ़ी उसी ट्रैक पर अक मालगाड़ी नागपुर की तरफ जा रही थी। जब ट्रेन को सिंग्नल नहीं मिला तो पैसेंडर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण से हादया हो गया। इस रेल हादमें कुल 53 यात्रियों घायल हुए हैं। 13 यात्रियों को हल्की चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेवले की टीम वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इसे भी पढ़ें-  मुंबई-हैदराबाद हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत...कार के उड़ गए परखच्चे

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Mayor: मुंबई का अगला मेयर कौन, सबसे आगे ये 5 महिला दावेदार
पति का गुस्सा मासूम पर, मां ने 18 महीने की बेटी को चाकू से गोदकर मार डाला