नींद खुलते ही मौत के मुंह मे समा गए एक साथ 6 लोग, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे अभी 15 लोग

महाराष्ट्र में गुरवार को सुबह एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2019 10:50 AM IST / Updated: Sep 12 2019, 04:26 PM IST

पुणे. सुबह 4 बजे लोग एक बस में सफर के दौरान सुकून से सो रहे थे। लेकिन तभी अचानक एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें करीब 6 लोगों की एक साथ मौत हो गई। यह हादसा महाराष्ट्र के सातारा जिले में गुरवार को हुआ। जानकारी के मुताबिक बस ने सड़क पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। वहीं इस हादसे में 15 लोग घायल बताए जाते हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 4 पर हुआ।

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे अभी 15 लोग
सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा- एक निजी बस मुंबई से कर्नाटक के बेलगावी जा रही थी जब उसने म्हसवे गांव के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद सातारा पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Latest Videos

इस वजह से हुआ ये दर्दनाक हादसा
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के सड़क पर पर विजीबिलिटी कम होने के कारण बस चालक सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिसके कारण उसने ट्रक में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts