महाराष्ट्र में गुरवार को सुबह एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुणे. सुबह 4 बजे लोग एक बस में सफर के दौरान सुकून से सो रहे थे। लेकिन तभी अचानक एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें करीब 6 लोगों की एक साथ मौत हो गई। यह हादसा महाराष्ट्र के सातारा जिले में गुरवार को हुआ। जानकारी के मुताबिक बस ने सड़क पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। वहीं इस हादसे में 15 लोग घायल बताए जाते हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 4 पर हुआ।
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे अभी 15 लोग
सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा- एक निजी बस मुंबई से कर्नाटक के बेलगावी जा रही थी जब उसने म्हसवे गांव के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद सातारा पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस वजह से हुआ ये दर्दनाक हादसा
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के सड़क पर पर विजीबिलिटी कम होने के कारण बस चालक सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिसके कारण उसने ट्रक में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)