ट्रेन के इंतजार में खड़ा था बुजुर्ग, तभी सीने में उठा तेज दर्द..सिपाही ने कंधे पर उठाया और लगा दी दौड़

यह किसी खेल की तस्वीर नहीं है। यह किसी फिल्म की शूटिंग का दृश्य भी नहीं है। यह हकीकत की तस्वीर है। इस पुलिसवाले ने बुजुर्ग को कंधे पर उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया, ताकि उसकी जान बच सके।
 

मुंबई. यह तस्वीर कई लोगों की प्रेरणा बनी है। अपने कंधे पर एक बुजुर्ग को उठाकर भाग रहे इस सिपाही की लोग तारीफ कर रहे हैं। यह किसी खेल की तस्वीर नहीं है। यह किसी फिल्म की शूटिंग का दृश्य भी नहीं है। यह हकीकत की तस्वीर है। इस पुलिसवाले ने बुजुर्ग को कंधे पर उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया, ताकि उसकी जान बच सके। इस बुजुर्ग को सीने में तेज दर्द उठा था। यह देखकर सिपाही ने उसे कंधे पर उठाकर हॉस्पिटल तक पहुंचाया।


डॉक्टर बोले,देर हो जाती..तो शायद जान पर खतरा हो सकता था...
यह मामला मुंबई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन का है। बुजुर्ग प्रकाश गच्छे अपने घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। वे लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी उनके सीने में तेज दर्द उठा। वहां मौजूद लोग यह देखकर भी अंजान बने रहे। तभी वहां मौजूद जीआरपी के जवान धनंजय गवली की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने बगैर विलंब किए प्रकाश को अपने कंधे पर लादा और स्टेशन के बाहर हास्पिटल की ओर दौड़ पड़े। प्रकाश को कंधे पर ही धनंजय राजावाड़ी हॉस्पिटल ले गए। उन्हें फौरन आईसीयू में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज मिलने से प्रकाश की जान बच गई। डॉक्टरों ने कहा कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो शायद जान को खतरा हो सकता था।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण