
पुणे, महाराष्ट्र. शराब पीने के बाद 37 वर्षीय एक शख्स इतना बहक गया कि वो घरवालों से लड़-झगड़कर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक मे जाकर कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैप्चर हो गई। आरोपी का पहचान लिंक रोड निवासी रवि शाम जाधव के रूप में हुई। घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंक से बाहर निकाला। इसका पता सबसे पहले प्लांट के एक कर्मचारी को लगा था।
शराब का आदी हो चुका था शख्स...
पुलिस की जांच में सामने आया है कि रवि को शराब की लत थी। इसके चलते उसे कोई काम नहीं देता था। लंबे समय से बेरोजगार रवि आए-दिन घरवालों से झगड़ा और मारपीट करता रहता था। इससे सभी परेशान थे। गुरुवार को भी वो शराब के नशे में घरवालों से झगड़ा था। इसके बाद गुस्से में घर से निकला और सुसाइड कर लिया। चिंचवड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पड़ोसियों का भी कहना है कि रवि की शराब की आदत से सभी परेशान थे।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।