कविताएं लिखने का शौक, आ चुकी है किताब, इतना पढ़े-लिखे हैं आदित्य ठाकरे

Published : Oct 03, 2019, 06:31 PM IST
कविताएं लिखने का शौक, आ चुकी है किताब, इतना पढ़े-लिखे हैं आदित्य ठाकरे

सार

उद्दव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए वर्ली से खड़े हुए हैं, वे राजनीति में पोस्टर ब्वॉय के रूप बनकर उभरे हैं।

मुंबई. युवा शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे चर्चा में हैं। आदित्य महाराष्ट्र के ऐसे परिवार से हैं जो तीन पीढ़ियों से राजनीति से जुड़ा है। शिव सेना को अस्तित्व में लाने वाले बाला साहब ठाकरे के परिवार ने उन्हीं के सिद्धांतों को कायम रखा है। उद्दव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए वर्ली से खड़े हुए हैं। आदित्य महाराष्ट्र की राजनीति में पोस्टर ब्वॉय के रूप बनकर उभरे हैं। आदित्य से जुड़ी कुछ अंदरूनी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं।

आदित्य ठाकरे जन्मतिथि-  13 जून 1990
आदित्य ठाकरे उम्र- 29 साल
आदित्य ठाकरे एजुकेशन - बीए हिस्ट्री
आदित्य ठाकरे कॉलेज- सेंट जेवियर्स, केसी लॉ कॉलेज
आदित्य ठाकरे  हाइट- 5.11 इंच
आदित्य ठाकरे युवा सेना का गठन-  17 अक्टूबर 2010 को
आदित्य की पहली किताब-  2007  में 'माय थॉट्स इन ब्लैक एंड व्हाईट'
आदित्य ठाकरे एलबम-  2008 में 'उम्मीद' एल्बम रिलिज
आदित्य ठाकरे फुटबॉल-  डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल असोसिएशन  प्रेसिडेंट
आदित्य ठाकरे शिवसेना ज्वाइन डेट-  साल 2018 में शिव सेना के नेता बनें

आदित्य की बचपन से राजनीति में रुची रही है वे उनके दादा के साथ अक्सर राजनीतिक टूर पर जाया करते थे।  आदित्य ने 17 अक्टूबर 2010 को युवा सेना का गठन किया और उसके प्रमुख बनें। युवा सेना शिव सेना का हिस्सा है जो कि युवा वर्ग के लिए बनाया गया है। आदित्य मराठी के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में भी माहिर हैं।

आदित्य राजनीति में एक्टिव रहने के अलावा कविताएं भी लिखते हैं। यह आदित्य का दूसरा चेहरा है कि वह अकेले में कलम चलाकर अपने विचारों को कागज पर उतारते हैं। आदित्य ठाकरे करीब 16 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं, उनके पास एक BMW कार भी है।  आदित्य ठाकरे की लव लाइफ के चर्चे भले न हो लेकिन फिल्म अभिनेत्रियों के साथ डिनर डेट की खबरें आती रहती हैं।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
Pune Weather Today: पुणे में 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिनभर का हाल