'अंकल राज' लाउडस्पीकर्स का इस्तेमाल महंगाई, पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी पर बात कर लीजिए: आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में इस मुद्दे को लेकर राजनैतिक पारा चढ़ता दिख रहा है। उधर, पीएफआई ने भी मनसे चीफ को चेतावनी देकर तापमान को और बढ़ा दिया है।

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर निशाना साधा। आदित्य ठाकरे ने चाचा राज पर तंज कसते हुए कहा कि यह ठीक रहेगा कि लाउडस्पीकरों को हटाने की बजाय बढ़ती महंगाई पर बोलने के लिए उसका उपयोग किया जाए। किसी को पेट्रोल, डीजल, सीएनजी की कीमतों के बारे में बोलना चाहिए। दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक बाहरी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है।

बता दें कि राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर दिए गए बयान से पिछले कुछ दिनों से राज्य में सियासी पारा गरमा गया है। राज ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को चेतावनी दी है कि वह 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें, ऐसा नहीं करने पर मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर स्पीकर लगाएंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे। श्री ठाकरे ने इस मुद्दे को एक सामाजिक करार दिया और कहा कि वह इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, साथ ही शिवसेना सरकार को जो कुछ भी आप करना चाहते हैं, करने की चुनौती दे रहे हैं।

Latest Videos

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा "मस्जिदों में लाउडस्पीकर 3 मई तक बंद कर दिए जाने चाहिए, नहीं तो हम लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाएंगे। यह एक सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं। मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आप जो भी करना चाहते हैं कर लें।

पीएम मोदी से मुस्लिम बस्तियों की जांच की मांग

इसके अतिरिक्त, श्री ठाकरे ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुस्लिम क्षेत्रों में मस्जिदों पर छापा मारने की भी अपील की थी। राज ठाकरे ने कहा कि वहां रहने वाले लोग पाकिस्तानी समर्थक हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि "मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। पाकिस्तानी समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है ... हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है। लेकिन विधायक उन्हें बनवाते हैं।

यह भी पढ़ें:

तो क्या एलन मस्क होंगे ट्विटर के नए मालिक, टेस्ला के सीईओ के प्रस्ताव पर सोशल मीडिया कंपनी करेगी सोच विचार

World War II के चार नाजी कैंपों से जीवित बचे 96 साल के बुजुर्ग की रूसी हमले में मौत, फ्लैट में मारे गए बोरिस

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!