महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में इस मुद्दे को लेकर राजनैतिक पारा चढ़ता दिख रहा है। उधर, पीएफआई ने भी मनसे चीफ को चेतावनी देकर तापमान को और बढ़ा दिया है।
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर निशाना साधा। आदित्य ठाकरे ने चाचा राज पर तंज कसते हुए कहा कि यह ठीक रहेगा कि लाउडस्पीकरों को हटाने की बजाय बढ़ती महंगाई पर बोलने के लिए उसका उपयोग किया जाए। किसी को पेट्रोल, डीजल, सीएनजी की कीमतों के बारे में बोलना चाहिए। दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक बाहरी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है।
बता दें कि राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर दिए गए बयान से पिछले कुछ दिनों से राज्य में सियासी पारा गरमा गया है। राज ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को चेतावनी दी है कि वह 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें, ऐसा नहीं करने पर मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर स्पीकर लगाएंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे। श्री ठाकरे ने इस मुद्दे को एक सामाजिक करार दिया और कहा कि वह इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, साथ ही शिवसेना सरकार को जो कुछ भी आप करना चाहते हैं, करने की चुनौती दे रहे हैं।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा "मस्जिदों में लाउडस्पीकर 3 मई तक बंद कर दिए जाने चाहिए, नहीं तो हम लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाएंगे। यह एक सामाजिक मुद्दा है, धार्मिक नहीं। मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आप जो भी करना चाहते हैं कर लें।
पीएम मोदी से मुस्लिम बस्तियों की जांच की मांग
इसके अतिरिक्त, श्री ठाकरे ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुस्लिम क्षेत्रों में मस्जिदों पर छापा मारने की भी अपील की थी। राज ठाकरे ने कहा कि वहां रहने वाले लोग पाकिस्तानी समर्थक हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि "मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। पाकिस्तानी समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है ... हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है। लेकिन विधायक उन्हें बनवाते हैं।
यह भी पढ़ें: