
मुंबई. वर्ली से आदित्य ठाकरे ने अपना नामांकन कर दिया है। मात्र 29 साल के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने अपना एफिडेबिट भी भरा है। जिसमें उनकी संपत्ति की जानकारी सामने आईआ है। हर कोई जानना चाहता है कि ठाकरे परिवार के चिराग के पास कितनी संपत्ति है। जानकारी के मुताबिक आदित्य करीब 16 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं एक बीएमडब्ल्यू भी है लेकिन कैश में उनके हाथ सिर्फ 30 हजार रुपए ही बताए गए हैं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे के नामांकन भरने के बाद उनकी संपत्ति का लेखा-जोखा सामने आ चुका है। आदित्य एक बीएमडब्लयू कार सहित करीब 16 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं।
ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। ठाकरे ने रोड शो निकालकर गाजे-बाजे के साथ नामांकन भरा। नामांकन दाखिल करने के दौरान युवा शिवसेना नेता ने अपनी कुल कुल संपत्ति 11 करोड़ 38 लाख रुपये ही दर्शाई है। एफिडेबिट के मुताबिक आदित्य के पास 11 करोड 36 लाख रुपये के डिपॉजिट है, ठाकरे ने अपनी कार की कीमत भी कम बताई है।
1 बीएमडब्ल्यू कार, कीमत साढ़े 6 लाख से ज्यादा बताई गई
20 लाख 39 हजार के शेयर्स/बॉण्ड्स
64 लाख 65 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का सोना
30 हजार रूपए नकदी
खेती की जमीन के भी मालिक
चल संपत्ति की पूरी जानकारी-
हलफनामे के मुताबिक 30,000 हजार रुपये कैश है, जबकि 10 करोड़ 36 लाख 15 हजार 218 रुपये बैंक में जमा हैं। निवेश करीब साढ़े 20 लाख रुपए का है।
एक BMW कार -
एक BMW कार के मालिक भी हैं, जिसकी करीब कीमत साढ़े 6 लाख बताई गई है।
ज्वैलरी-
64 लाख 64 हजार की ज्वैलरी है। वहीं, 10 लाख 22 हजार की अन्य संपत्ति है। इस तरह कुल 11 करोड़ 38 लाख 5 हजार 258 रुपये की चल संपत्ति है।
अचल संपत्ति
वह खेती की जमीन के भी मालिक हैं। वहीं, अचल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास कुल 4 करोड़ 67 लाख 6 हजार 914 रुपये की संपत्ति है।
कोई क्रिमिनल केस नहीं
आदित्य ठाकरे ने अपने हलफनामे में जो जानकारी दी है उसमें बताया गया है कि न ही उनके ऊपर कोई लोन है और न ही कोई आपराधिक केस उनके खिलाफ है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।