सांसद नवनीत राणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पति-पत्नी को 14 दिन तक जेल भेजा, जानिए कब होगी अगली सुनवाई

Published : Apr 24, 2022, 01:59 PM ISTUpdated : Apr 24, 2022, 02:20 PM IST
सांसद नवनीत राणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पति-पत्नी को 14 दिन तक जेल भेजा, जानिए कब होगी अगली सुनवाई

सार

शनिवार को सांसद नवनीत और रवि राणा को धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर दो वर्गों में  दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में अरेस्ट किया गया था। पुलिस राणा दंपति को लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा विवाद में अमरावती के सांसद नवनीत राणा ( Naveneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (Ravi Rana) को बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जमानत अर्जी पर सुनवाई 29 अप्रैल को रखी गई है। वहीं, मुंबई पुलिस ने 27 अप्रैल को जमानत याचिका पर अपना पक्ष रखने को कोर्ट ने कहा है। इससे पहले शनिवार को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आज दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। वहीं नवनीत राणा के खिलाफ IPC की धारा 353 के तहत एक और FIR दर्ज की गई है। उन पर सरकारी काम में दखल देने का आरोप लगा है।

क्या है हनुमान चालीसा विवाद
दरअसल, सांसद नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। इसके लिए शनिवार सुबह 9 बजे का वक्त उनकी तरफ से दिया गया था। हालांकि शाम होते-होते उन्होंने ऐसा करने का फैसला वापस ले लिया। लेकिन इस बीच शनिवार को बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके खार स्थित उनके घर के बाहर जमा हो गए और वे घर के बाहर ही नहीं निकल पाई। काफी देर के विवाद के बाद शाम होते-होते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ उनके पति रवि राणा को भी पुलिस ने अरेस्ट किया। दोनों पर धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर दो वर्गों में दुश्मनी को बढ़ावा देने का केस दर्ज किया गया है।

किरीट सोमैया हमले के बाद बढ़ा बवाल
इधर, राणा दंपित की गिरफ्तारी हुई तो भाजपा नेता किरीट सोमैया ( Kirit Somaiya) खार पुलिस स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने सांसद और विधायक से मुलाकात की। इसके बाद वे वहां से चले गए और उन्होंने ट्वीट किया कि खार थाने से निकलते वक्त शिवसेना के गुंडों ने उनकी गाड़ी पर भारी पथराव किया। उन्होंने कहा-मेरी हत्या की कोशिश की गई और जो पत्थर था वह मेरे मुंह के पास लगा अगर थोड़ा ऊपर होता तो मेरी आंख भी जा सकती थी। उन्होंने इस हमले के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को जिम्मेदार बताया। वहीं, जब मामले ने तूल पकड़ा तो गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Patil) ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। पुलिस का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।

इसे भी पढ़ें-लग्जरी लाइफ जीने वाली सांसद नवनीत राणा ने पति के साथ थाने में गुजारी पूरी रात, लेकिन अब एक और FIR दर्ज

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में सियासी बवाल: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसैनिकों पर लगाया पुलिस के सामने हमला करने का आरोप

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत
Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा