भारी बारिश के कारण मकान गिरने से मासूम सहित मां की मौत, परिवार के 3 घायलों को पड़ोसियों ने बचाया

महाराष्ट्र के अमरावती में जारी बारिश के कारण एक पुराने घर के ढहने से वहां के रहने वाले लोगों के साथ हादसे की खबर आई है। घटना में 7 साल की मासूम के साथ उसकी मां के मलबे में दबने के कारण मृत्यु हो गई, जबकि घऱ के अन्य सदस्य घायल हो गए।

नागपुर. महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक  घर गिरने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। घटना नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर जिले के चंदूर बाजार तालुका के फुबगांव गांव में सुबह करीब छह बजे हुई। पुलिस को मिली जानकारी पर जब पहुंची तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया साथ ही मृतकों के शवों को मॉर्चरी में रखवाया है।

पुराना मकान होने से बारिश में ढहा
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अमरावती जिलें  में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिस कारण से वहां के हालात बदत्तर हो गए है। वहां एक पुराने मकान में एक परिवार रह रहा था। ज्यादा बारिश होने के कारण मकान ढह गया। अचानक हुए हादसे से परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ समझ नहीं आया और वो सभी लोग उसी मलबे में दब गए। घर की ऐसी हालत देख पड़ोसी उनकी मदद को दौड़े। घटना वाली जगह पहुंच कर पड़ोसी और कुछ अन्य लोग घायल हुए परिवार के तीन सदस्यों को बचाने में सफल रहे। लेकिन वो मां और उसकी सात साल की बच्ची को बचाने में असफल रहे। मलबे में ज्यादा देर तक दबे रहने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को पास ही के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है,जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Latest Videos

डिस्ट्रक्ट कलेक्टर ने दी जानकारी
घटना के बारे में अमरावती के रेजिडेंट डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आशीष बिजवाल ने बताया कि मकान ढहने के समय उसके अंदर परिवार के पांच सदस्य थे और वे मलबे में दब गए। जिनमें एक एक 35 वर्षीय महिला और उसकी सात साल की बेटी को जल्दी से बाहर नहीं निकाला जा सका और दोनों की मौत हो गई। उन्होने बताया कि यह एक पुराना घर था और क्षेत्र में भारी बारिश के कारण यह ढह गया। जिस कारण यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़े- बाढ़ का रौद्र रूप: अकेले महाराष्ट्र में 100 से अधिक लोगों की मौत, गुजरात के कई शहर-गांव डूबे, देखें फोटो

शिवसेना के 12 सांसद लोकसभा में बनाएंगे अलग गुट, राहुल शेवाले सदन के नेता, शिंदे गुट की कार्यकारिणी में फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल