डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने गवर्नर कोश्यारी का बचाव किया है।
मुंबई(Maharashtra). महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी पर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उन्हें राज्यपाल पद से हटाने की मांग की है। इसके अलावा शिवसेना ने इस बयान के विरोध में भारत बंद की चेतावनी दी है। उद्धव ठाकरे की इस चेतावनी के बाद अब राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने गवर्नर कोश्यारी का बचाव किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में राज्यपाल कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज अब पुराने आदर्श हैं, आज के आदर्श केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं। बता दें कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, “आपका आदर्श कौन है? इस सवाल के लिए आपको कहीं और जवाब खोजने की जरूरत नहीं है। वे आपको महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने आदर्श हैं, बाबासाहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक नए आदर्श आपको मिल जाएंगे।” राज्यपाल के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने काफी बवाल किया है।
अमृता फड़णवीस ने किया राज्यपाल का बचाव
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इस बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता ने उनका बचाव किया है। अमृता फडणवीस ने 25 नवबंर को कहा, “मैं राज्यपाल को व्यक्तिगत रूप से जानती हूं, उन्होंने महाराष्ट्र आकर मराठी सीखी। वास्तव में मराठियों से वे प्यार करते हैं।” उन्होंने कहा कि मैंने खुद इसका अनुभव किया है कि वो मराठियों से कितना प्यार करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने कहा कुछ और उसका मतलब कुछ और निकाल लिया गया। लेकिन असल में वह दिल से मराठी मानुष हैं।
शिवसेना ने की मांग- राज्यपाल को हटाया जाए
उद्धव ठाकरे ने 24 नवंबर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को “अमेजन के जरिए से महाराष्ट्र भेजा गया पार्सल” बताया और कहा कि केंद्र को उन्हें वापस ले लेना चाहिए। शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने राज्यपाल को हटाने की मांग की।उन्होंने कहा कि राज्यपाल को क्या हो गया है? आज उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया।