महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बचाव में उतरी अमृता फड़णवीस, शिवाजी पर दिए बयान के बाद मचा है बवाल

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने गवर्नर कोश्यारी का बचाव किया है।

मुंबई(Maharashtra). महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी पर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उन्हें राज्यपाल पद से हटाने की मांग की है। इसके अलावा शिवसेना ने इस बयान के विरोध में भारत बंद की चेतावनी दी है। उद्धव ठाकरे की इस चेतावनी के बाद अब राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने गवर्नर कोश्यारी का बचाव किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में राज्यपाल कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज अब पुराने आदर्श हैं, आज के आदर्श केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं। बता दें कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा, “आपका आदर्श कौन है? इस सवाल के लिए आपको कहीं और जवाब खोजने की जरूरत नहीं है। वे आपको महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने आदर्श हैं, बाबासाहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक नए आदर्श आपको मिल जाएंगे।” राज्यपाल के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने काफी बवाल किया है।

Latest Videos

अमृता फड़णवीस ने किया राज्यपाल का बचाव
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इस बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता ने उनका बचाव किया है। अमृता फडणवीस ने 25 नवबंर को कहा, “मैं राज्यपाल को व्यक्तिगत रूप से जानती हूं, उन्होंने महाराष्ट्र आकर मराठी सीखी। वास्तव में मराठियों से वे प्यार करते हैं।” उन्होंने कहा कि मैंने खुद इसका अनुभव किया है कि वो मराठियों से कितना प्यार करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने कहा कुछ और उसका मतलब कुछ और निकाल लिया गया। लेकिन असल में वह दिल से मराठी मानुष हैं।

शिवसेना ने की मांग- राज्यपाल को हटाया जाए
उद्धव ठाकरे ने 24 नवंबर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को “अमेजन के जरिए से महाराष्ट्र भेजा गया पार्सल” बताया और कहा कि केंद्र को उन्हें वापस ले लेना चाहिए। शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने राज्यपाल को हटाने की मांग की।उन्होंने कहा कि राज्यपाल को क्या हो गया है? आज उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य