महाराष्ट्र के इतिहास में पहली जोड़ी: पिता के बाद बेटा भी बना CM, पर ये 'दाग' लेकर छोड़नी पड़ी थी कुर्सी

कांग्रेसी दिग्गज चव्हाण का परिवार भी राज्य में बेहद रसूख रखता है। इस परिवार के दिग्गज कांग्रेसी नेता अशोक चव्हाण भी पार्टी के टिकट पर भोकर से जीत गए हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 7:48 AM IST

विधायक, लोकसभा सांसद रहा कांग्रेस का ये दिग्गज 2019 विधानसभा चुनाव में भोकर से जीत गए हैं।

नांदेड/मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में कई ताकतवर घराने सक्रिय हैं। माना जाता है कि इन घरानों के आस-पास ही पूरे राज्य की राजनीति घूमती रहती है। कांग्रेसी दिग्गज चव्हाण का परिवार भी राज्य में बेहद रसूख रखता है। इस परिवार के दिग्गज कांग्रेसी नेता अशोक चव्हाण भी पार्टी के टिकट पर भोकर से जीत गए हैं।

Latest Videos

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोकराव चव्हाण का जन्म 1958 में हुआ था। पोस्ट ग्रैजुएट अशोक के पिता शंकरराव चव्हाण भी दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे। यह महाराष्ट्र का इकलौता परिवार है, जहां से पिता-पुत्र की जोड़ी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची। इस दिग्गज नेता की पत्नी का नाम अमिता चव्हाण है। इनकी दो बेटियां भी हैं।

घोटाले में आया नाम तो छोड़नी पड़ी कुर्सी
हालांकि राज्य के चर्चित आदर्श हाउसिंग घोटाले में नाम आने के बाद अशोक चव्हाण को अपनी कुर्सी, दाग के साथ गंवानी पड़ी थी। यह दिग्गज नेता सांगठानिक राजनीति करते हुए मशहूर हुआ। इस नेता को पढ़ने और यात्रा करने का बहुत शौक है।

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)
 

पिछले कुछ समय से इस नेता के सितारे गर्दिश में हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का यह दिग्गज अपनी सीट भी नहीं बचा पाया। चुनाव हारने की वजह से पार्टी के भीतर इनकी काफी किरकिरी हुई। अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव के जरिए महाराष्ट्र कांग्रेस का ये दिग्गज अपनी खोई विरासत हासिल कर चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें