महाराष्ट्र की सियासत में रोजाना कुछ ना कुछ देखने को मिल रहा है। अब इन दिनों औरंगजेब पर कंट्रोवर्सी हो रही है। जहां महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है।
मुंबई. पिछले कुछ दिनों से देखा जा है कि महाराष्ट्र में राजनीति का स्तर दिनों-दिन आक्रामक और गिरता जा रहा है। जहां राजनेता एक-दूसरे पर कई आपत्तिजनक पोस्ट और बयान दे रहे हैं। अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशना साधा है। फडणवीस ने ओवैसी से कहा कि वह औरंगजेब को उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी को शर्म आनी चाहिए। औरंगजेब की पहचान पर कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा। वह वहां चादर चढ़ाते हैं।
ओवैसी के साथ उद्धव ठाकरे पर भी बरसे फडणवीस
दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में भाजपा की आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा-महा विकास अघाड़ी सरकार की तुलना बाबरी जैसी संरचना है। वह तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि वह इसे नीचे नहीं गिरा देते हैं। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी हमला करते हुए कहा- औरंगजेब की कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं, आप इसे देखते रहते हैं। शर्म आनी चाहिए। सुनो औरंगजेब की पहचान पर कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा और आप... ओवैसी औरंगजेब पर फूल चढ़ाता है और तुम देखते रहते हो, उद्धव ठाकरे कुछ तो शर्म करो..चुल्लू भर पानी में डूब मरो..अब सुन लो हिंदुस्तान में सिर्फ भगवा राज करेगा।
ओवैसी पर राजद्रोह के मुकदमे की मांग
बता दें कि गुरुवार को ओवैसी के भाई और AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र पर चादर और फूल चढ़ाया था। जिसको लेकर प्रदेश में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। जिसको लेकर देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेताओ ने उद्धव सरकार से मांग की है कि ओवैसी पर राजद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।