फिल्म'अंधाधुंध' के एक साल पूरे होने पर भावुक हुए आयुष्मान , कहा- "इस फिल्म ने मुझे मेरी कमजोरियों को चुनौती देना सिखाया"

 आयुष्मान ने कहा कि यह फिल्म उनके करीयर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। एक्टर को मिला चुका है सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2019 1:58 PM IST / Updated: Oct 05 2019, 07:29 PM IST

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'अंधाधुध' की पहली सालगिरह पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें अपनी कमजोरियों से लड़ कर उबरना सिखाया है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म में पियानो वादक का किरदार निभाने वाले 35 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्म ने उनके अभिनय को निखारा है।

फिल्म को मिला है राष्ट्रीय पुरस्कार 

आयुष्मान ने कहा, ‘‘एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा अभिनय की बारीकियां सीखता रहता हूं। मुझे हमेशा ऐसी फिल्मों की तलाश रहती है जो मेरे विचारों को चुनौती देकर मुझे नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित करे। 'अंधाधुंध' मेरे लिए ऐसी फिल्म साबित हुई, जिसने मेरे अभिनय को निखारा।’’उन्होंने आगे कहा "मैं राघवन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा कर यह मौका दिया, जिस पर आज मैं गर्व कर सकता हूं।" आयुष्मान,तब्बू और राधिका आप्टे अभिनीत इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। खुराना को 'अंधाधुंध' और अभिनेता विकी कौशल को उनकी फिल्म 'उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए संयुक्त रुप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

चीन में इस वर्ष अप्रैल माह में 'अंधाधुंध' को 'पियानो प्लेयर' के नाम से रिलीज किया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!