महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेन एक्सीडेंट, पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में चीख-पुकार

Published : Apr 03, 2022, 06:25 PM ISTUpdated : Apr 03, 2022, 06:48 PM IST
महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेन एक्सीडेंट, पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में चीख-पुकार

सार

महाराष्ट्र के नासिक के पास से एक ट्रेन हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जहां पवन एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के चलते कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है। वहीं हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है।

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां लाहवित और देवलाली के बीच 11061 पवन एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जाता है कि इस हादस में तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं पटरी के पास एक शव भी मिला है। हालांकि रेलवे का कहना है कि जो शव मिला वह ट्रेन का यात्री नहीं है। 

हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट किए डायवर्ट 
पवन एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद नासिक रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। वहीं इस घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही इस हादसे के बाद सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसके अलावा मध्य रेलवे ने मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन भी भेजी है।

ऐसे पटरी से उतर गया ट्रेन का पहिया
बता दें कि हादसे वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस यानि मुंबई से होकर जयनगर (दरभंगा) तक जा रही थी। इसी दौरान नासिक से 20 किलोमीटर दूर लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर- 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पहाड़ी पर मोड़ है, जिसके चलते ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया। इसके बाद बाकी की बोगियां भी डिरेल हो गईं।

रेलवे के इस नंबर से मांगे मदद
हादसे के बाद पूरा रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया और तुरंत घायलों को बचाने की पहल शुरू की गई। रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए अपनी तरफ से  हेल्पलाइन नंबर 0222694040 जारी कर दिया है। वहीं इस मामले पर नासिक के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर भागवत डोईफोड ने कहा कि शहर के प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के लिए मौके पर भेज दिया गया है।

ये ट्रेनें को रोका गया
12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस
12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12188 जबलपुर गरीबरथ11071 
वाराणसी एक्सप्रेस01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल

इस ट्रेन को डाइवर्ट किया गया 
22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस वाया दिवा-वसई 

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी