महाराष्ट्र में फिर साथ चुनाव लड़ेगे भाजपा और शिवसेना, दिवाली से पहले जश्न की तैयारी

निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिये तारीखों की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद शिवसेना और भाजपा के नेताओं ने शनिवार को राज्य में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने का भरोसा व्यक्त किया।

मुंबई. (Maharastra Election) निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिये तारीखों की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद शिवसेना और भाजपा के नेताओं ने शनिवार को राज्य में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने का भरोसा व्यक्त किया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज घोषणा की है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक चरण में 21 अक्टूबर को होंगे। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने यहां संवाददाताओं को बताया, “दिवाली से एक दिन पहले ‘युति’ (गठबंधन) पटाखे छोड़ेगा। हमारी तैयारी पूरी है।”

जनता तक पहुंचेगा सरकार का रिपोर्ट कार्ड 
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन एक बार फिर विजेता बनकर उभरेगा। स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा, “हम अगले एक महीने में यह सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस और राकांपा गठबंधन के 15 सालों के पूर्ववर्ती शासन के मुकाबले हमारे पिछले पांच सालों के काम का रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचे।” इसबीच मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनावों की घोषणा नहीं किये जाने के बारे में पूछने पर प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि पिछले हफ्ते राकांपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले उदयनराजे भोसले इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और वह भाजपा-शिवसेना उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिये काम करेंगे।

Latest Videos

उपचुनाव की घोषणा न होने से निराश हैं भोषले 
भोसले कथित तौर पर चाहते थे कि उपचुनाव की घोषणा राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही हो। उन्होंने कहा, “यह सच है कि लोकसभा उपचुनाव की घोषणा विधानसभा चुनावों के साथ नहीं की गई है। लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वें वंशज उदयनराजे अब भाजपा कार्यकर्ता हैं और वह भाजपा-शिवसेना उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना और भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा रविवार को केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा यहां के दौरे के दौरान की जाएगी, पाटिल ने कहा, “मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।”
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts