चुनाव से पहले BJP नेता और दो बेटों को दी दर्दनाक मौत, पहले चाकू मारे फिर बरसाते रहे गोलियां


भुसावल में रविवार रात बीजेपी नेता समेत उनके दो बेटों और एक दोस्त का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। इस घटना को तीन अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया है। इस हमले में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है।


भुसावल (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भुसावस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीजेपी नेता रविंद्र खरात समेत उनके दो बेटों और एक दोस्त का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। वहीं इस हमले में उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

हत्या के बाद हमलावरों ने कर दिया सरेंडर 
पुलिस के मुताबिक, इस घटना को तीन तीन अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया है। जब रात में भुसावल से भाजपा पार्षद रविंद्र खरात अपने परिवार और एक दोस्त के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे उसी दौरान तीन बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।  वरदात को अंजाम देकर तीनों आरोपियों ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एसपी ने मीडिया को बताया कि मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा लग रहा है। हमलावरों से पूछताछ की जा रही है।

Latest Videos

पहले मारे चाकू, फिर बरासा दीं गोलियां
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले बीजेपी नेता पर उनके घर में घुसकर पहले चाकू से कई वार हमला किया। फिर दनादन गोलियां बरसाते रहे। गोलीबारी की अवाज सुनकर उनके भाई बाहर आए तो उनपर भी गोलियां बरसा दीं। हमला इतना खतरनाक था कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मरने वालों में पार्षद रविंद्र खरात उनके दो बेटे रोहति और प्रेम व दोस्त सुमित हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए सभी हथियार बरामद कर लिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद