12 साल पुराने दो मामलों में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा, वकील से लेकर जज भी बोले- शानदार फैसला

Published : May 23, 2022, 03:37 PM IST
12 साल पुराने दो मामलों में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा, वकील से लेकर जज भी बोले- शानदार फैसला

सार

अदालत IPC की धारा 482 के तहत अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए निचली अदालत में चल रही कार्यवाही को रद्द कर दिया है। वहीं, केस को रद्द करने को लेकर दोनों पक्षों ने कोर्ट में एक एफिडेविड भी जमा किया।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां 12 साल पुराने दो केस की सजा सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court)Bombay High Court ने आठ आरोपियों को छह महीने तक सफाई करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक सभी आरोपी दूसरे और चौथे रविवार को वर्सोवा बीच की साफ-सफाई करेंगे। इसके साथ ही अदालत ने बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट और अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित दोनों केस को रद्द करने का भी आदेश दे दिया है।

हाईकोर्ट ने क्या कहा
मामला 2010 का है। उस साल दो अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कराया गया था। हालांकि इसको लेकर बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गया था। लेकिन मामला निचली अदालत में लंबित था। इसी की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में जस्टिस पीबी वराले और जस्टिस एसएम मोदक की खंडपीठ ने कहा कि जब दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी बन गई है। दोनों केस रद्द करने पर सहमत हैं तो फिर किसी भी तरह के FIR का कोई मतलब नहीं रह जाता है। 

ब्लैकमेलिंग से जुड़ा पहला मामला
जिन मामलों में कोर्ट ने अनोखी सजा सुनाई है, उसमें पहले केस साल 2010  का है। जिसमें एक युवती ने शिकायत की थी कि उसके कुछ फ्रेंड्स मिलकर उसे अपने साथ ले गए और कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी। जब वह नशे में हो गई तो उसके दोस्तों ने उसकी अश्लील फोटोज खींच ली और साढ़े तीन लाख रुपए की डिमांड करने लगे। उसके दोस्तों ने 24 अप्रैल 2010 को पीड़िता से पैसों और गोल्ड की मांग की, नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके तीन दिन बाद 27 अप्रैल 2010 को पीड़ित युवती ने अंबोली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

पैसे ऐंठने-धमकी देने का आरोप
दूसरे मामले की बात करें तो साल 2010 में ही एक मई को एक युवक ने चारकोप पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। अपनी शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल 2010 को एक युवती ने उसे अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंचा तो युवती ने उससे 50 हजार कैश और उसकी बाइक ले ली। जब युवक ने उससे अपने पैसे और बाइक मांगी तो उसने कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। जब युवक जाने को राजी नहीं हुआ तो युवती ने एक सादे पेपर पर उससे दो लाख रुपए उधार लेने का लिखवाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद युवक पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाया।

इसे भी पढ़ें-किस और प्राइवेट अंगों को छूना रेप नहीं...बॉम्बे हाईकोर्ट ने अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोपी को दिया बेल

इसे भी पढ़ें-शारीरिक संबंध रखने के बाद शादी से इनकार करना धोखा देना नहीं - बॉम्बे हाईकोर्ट

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी