महाराष्ट्र के नांदेड़ में मंगलवार को दिल दहला देने वाला अपराध हो गया है। जहां कुछ अज्ञात हमलवरों ने शहर के जाने-माने बिल्डर और कारोबारी संजय बियाणी की उनके पर गोली मार हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का महौल बन गया है।
नांदेड़. महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक चौंकाने वाला बड़ा क्राइम सामने आया है। जहां बदमाशों ने नामी बिल्डर संजय बियाणी पर गोलियों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। हमलावरों ने इस तरह गोलियां बरसाईं कि तड़तड़ाहाट की आवाज से आसपास के लोग घबरा गए। इस घटना के बाद नांदेड़ में तनाव का माहौल है। मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है।
हमलावरों ने बिल्डर के सिर पर मारी गोली
दरअसल, मंगलवार सुबह व्यवसायी और बिल्डर संजय बियाणी अपने नांदेड़ स्थित आवास से कहीं जाने के लिए घर से निकल रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलवरों ने उनपर हमला करते हुए उनके सिर पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौक से भाग गए। इसके बाद संजय बियाणी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। वहीं इस घटना में संजय का ड्राइवर भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कहीं इस वजह से तो नहीं की संजय बियानी की हत्या
शहर के जाने माने बिल्डर की इस तरह से हुई हत्या के बाद से हर कोई सकते में है। वहीं जिले के तमाम पुलिस अधिकारी इस गोलीकांड पर नजर बनाए हुए हं। हालांकि नांदेड़ पुलिस अभी हमलावरों तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है, शुरुआती तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि फिरौती की वजह से हमलावरों ने बिल्ड़र की हत्या की है। इस मामले पर नांदेड़ के एसपी प्रमोद कुमार शिवाले ने कहा कि एसआईटी टीम गठित की गई है। जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
बड़े कारोबारी संजय बियानी के राजनीतिक संबंध भी थे
बता दें कि संजय बियाणी नांदेड़ ही नहीं महाराष्ट्र के जाने माने प्रमुख व्यवसायी और बड़े बिल्डर थे। उन्होंने कई बड़ी-बड़ी इमारतों का निमार्ण किया है। वहीं संजय राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ उनके करीबी राजनीतिक संबंध थे। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि जब इतना हाई प्रोफाइल और कारोबारी सुरक्षित नहीं है तो सोचिए आम आदमी क्या होगा।
बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला
पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। ताकि किसी तरह से आरोपियों तक पहुंचा जा सके। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि जब बिल्डर सुबह 11 बजे के आसपास अपनी कार से शारदा नगर स्थित अपने घर में जा रहे थे, तभी बाइक से आए दो युवकों ने उनपर गोलियां बरसा दीं। जिससे एक गोली उनके सिर में जा लगी।